Realme ला रहा है 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट और 12GB रैम 512GB स्टोरेज वाला GT Neo5 SE, Vivo और Oppo की बजेगी बैंड रियलमी ने इसी महीने की शुरुआत में चीन में अपने जीटी नियो 5 एसई स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जिसकी अब सेल शुरू हो चुकी है। यह फोन भारत में भी जल्द दस्तक दे सकता है। चीन में इसे तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें मिलने वाली बैटरी और चार्जर पावर देख हर कोई दंग है। चलिए विस्तार से जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स और भारत में लॉन्चिंग डेट के बारे में…
यह भी पढ़े : आसमान की ऊचाइयों को छूने आ रहा है Vivo का Flying फीचर्स और 200MP कैमरे वाला ये धांसू स्मार्टफोन, अब क्या होगा iPhone का
Realme GT Neo5 SE भारत में कब होगा लॉन्च? When will Realme GT Neo5 SE be launched in India?
Realme ला रहा है 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट और 12GB रैम 512GB स्टोरेज वाला GT Neo5 SE, Vivo और Oppo की बजेगी बैंड खबरों की माने तो कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को भारत में 26 जुलाई, 2023 को पेश करेगी। हालांकि, रियलमी ने आधिकारिक तौर इसकी जानकारी नहीं दी है। नीचे हम चीन में लॉन्च हुए वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी देंगे। जिसके बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फोन को भारत में किस प्राइस रेंज में पेश किया जाएगा।
Realme ला रहा है 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट और 12GB रैम 512GB स्टोरेज वाला GT Neo5 SE, Vivo और Oppo की बजेगी बैंड
चीन में क्या है कीमत? What is the price in China?
Realme ला रहा है 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट और 12GB रैम 512GB स्टोरेज वाला GT Neo5 SE, Vivo और Oppo की बजेगी बैंड रियलमी GT Neo5 SE को चीन में चार स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। इसमें टॉप मॉडल 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 2599 युआन ($378) रखी गई है। अन्य तीन मॉडल- 8GB + 256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज के साथ आते हैं। इनकी कीमत क्रमशः 1999 युआन ($ 290), 2199 युआन ($320) और 2299 युआन ($334) है।
ऐसे हैं Realme GT Neo5 SE स्पेसिफिकेशन्स Realme GT Neo5 SE specifications are like this
रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 2772×1240 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 1450 nits तक की पीक ब्राइटनेस, 100% DCI-P3 कलर गैमट और 2160Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग पेश करता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 प्रोसेसर से लैस है और इसे LPDDR5X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। हैंडसेट Realme UI 4.0 के साथ Android 13 के साथ आता है।
Realme ला रहा है 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट और 12GB रैम 512GB स्टोरेज वाला GT Neo5 SE, Vivo और Oppo की बजेगी बैंड
यह भी पढ़े : KTM BMW और TVS को टक्कर देने वाली ये किलर लुक वाली स्पोर्ट्स बाइक आ रही है पूरी 55 हजार रूपये तक सस्ती, देखिये…
Realme GT Neo5 SE में 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी फीचर्स तौर पर एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेस ऑडियो सपोर्ट जैसे ऑप्शन्स दिए गए हैं। कैमरे की बात करें तो फोन के रियर में OIS और f/1.79 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 112° फील्ड ऑफ व्यू और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड यूनिट और f/3.3 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का माइक्रोस्कोप लेंस शामिल है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कंपनी इस फोन को 5500mAh की पावरफुल बैटरी के साथ पेश की है और इसके साथ 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह फास्ट चार्ज फोन को झटपट चार्ज करता है।