Desi Jugaad Cycle wali Bullet Video: शख्स ने जुगाड़ से बना दी स्टीयरिंग वाली Bullet, वीडियो देख आपका भी हिल जाएगा दिमाग! देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ते दामों ने लोगों की बजट बिगाड़ कर रख दी है। ऐसे में लोग गाड़ियों के इस्तेमाल से बचते और डरते हुए नजर आ रहे हैं, क्योंकि अगर गाड़ी चलाएंगे तो पेट्रोल भी लगेगा और पैसे खर्च होंगे। जैसा की आजकल किसी भी काम को आसानी से करने के लिए लोग जुगाड़ का सहारा लेते है। ऐसा ही एक वीडियो हमारे सामने आया है जिसके बारे में हम बात करने वाले है।
ये भी पढ़े- शख्स ने जुगाड़ से बना दी चलती-फिरती जूस की दूकान, तस्वीरें देख आपके भी उड़ जायेगे होश
शख्स ने जुगाड़ से साइकिल को बना दी Bullet
वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इन सबके बीच जुगाड़ का तरीका भी अपनाने में लगे हुए हैं, अगर हम बात करे वायरल हो रहे इस वीडियो की तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो जिसमें एक शख्स ने अपनी साइकिल को ही बुलेट बना डाला है। साथ में वह रास्ते पर इसे अपनी पत्नी को पीछे बैठा कर चला रहा है। इस साइकिल में उन्होंने हैंडल की जगह कार की स्टीयरिंग का इस्तेमाल किया है।
सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है यह वीडियो
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @upcopmanish के नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जुगाड़ की मदद से एक शख्स ने अपनी साइकिल को बुलेट का लुक दे दिया है। साथ ही बूलेट के लुक के साथ इसमें हैंडल की जगह उस शख्स एंटीक बनाने के लिए कार की स्टीयरिंग का इस्तेमाल किया है ,जिसे आप इस वीडियो में देखा जा सकता है।
शख्स ने जुगाड़ से बना दी स्टीयरिंग वाली Bullet, वीडियो देख आपका भी हिल जाएगा दिमाग!
View this post on Instagram
ये भी पढ़े- बिना हाथ लगाए नारियल तोड़ने का शख्स ने लगाया तगड़ा जुगाड़, वीडियो देख ठोकेंगे आप भी सलाम
शख्स का जुगाड़ काबिलेतारीफ है
ऐसे जुगाड़ तो आपने भी पहले कभी नहीं देखा होगा। शख्स ने रॉयल एनफील्ड बुलेट की सीट कवर और बैक के हिस्से को अपने साइकिल में जोड़ लिया है। शख्स जब इसे सड़क पर चला रहा था तो लोग इसे देखकर हैरान थे। इतना ही नहीं, वो अपनी पत्नी को पीछे बैठाकर घुमा भी रहा था।
<p>The post शख्स ने जुगाड़ से बना दी स्टीयरिंग वाली Bullet, वीडियो देख आपका भी हिल जाएगा दिमाग! first appeared on Gramin Media.</p>