PKBS VS GT Match IPL 2023: PKBS VS GT लास्ट ओवर में सैम करन की आग उगलती गेंद से शुभमन हुए बोल्ड, गर्लफ्रेंड का रिएक्शन देख फैंस रह गए हैरान। गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) की टीम ने बुधवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 6 विकेट से मात देकर IPL 2023 सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है. इस मैच में पंजाब किंग्स के क्रिकेटर सैम करन (Sam Curran) ने गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को अपनी एक खतरनाक गेंद पर क्लीन बोल्ड (Clean Bold) कर दिया. पंजाब किंग्स के क्रिकेटर सैम कुरेन की इस गेंद की काफी चर्चा हो रही है, जिस पर उन्होंने गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर दिया. सैम करन ने अपनी एक ‘जादुई गेंद’ से गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर सनसनी मचा दी.
यह भी पढ़े:- PBKS VS GT के बिच खेले गए रोमंचक मैच में पंजाब पर भारी पड़ी गुजरात, अंतिम ओवर में तेवतिया ने चौका मर दिलाई जीत
सैम की मैजिकल गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए शुभमान गिल
सोशल मीडिया पर सैम करन की इस मैजिकल गेंद की खूब चर्चा हो रही है, जिस पर उन्होंने गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर दहशत पैदा कर डाली थी. PKBS VS GT सैम करन की इस गेंद को देखकर एक बार ऐसा लगा कि ये IPL इतिहास की सबसे बेहतरीन गेंद है. सैम करन की इस गेंद के सामने गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल के पास कोई भी जवाब नहीं था. सैम करन की इस आग उगलती गेंद ने शुभमन गिल का स्टंप उड़ा दिया.
यह भी पढ़े:- 65% सब्सिडी के साथ सरकार दे रही सौर ऊर्जा को बढ़ावा, जानिए आवेदन का तरीका और आवश्यक दस्तावेज
Imagine being the highest paid IPL player of the year and this girl as your girlfriend, SAM CURRAN won at life.pic.twitter.com/XVehNFO0ma
— Pratham. (@76thHundredWhxn) April 13, 2023
सैम करन की गर्लफ्रेंड का रिएक्शन
सैम करन ने जैसे ही शुभमन गिल को बोल्ड किया तो स्टेडियम में बैठी उनकी गर्लफ्रेंड का रिएक्शन देखने लायक था. शुभमन गिल के आउट होने के बाद मैदान पर सैम करन जश्न मना रहे थे तो उनकी गर्लफ्रेंड स्टेडियम में उनके लिए तालियां बजा रही थी. PKBS VS GT शुभमन गिल को सैम करन ने आउट किया तो उनकी गर्लफ्रेंड का रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सैम करन की गर्लफ्रेंड का नाम इसाबेला साइमंड्स विलमॉट है. 24 साल की इसाबेला साइमंड्स विलमॉट भी लंदन की ही रहने वाली हैं.
PKBS VS GT आखरी ओवर में हुए थे शुभमन गिल बोल्ड
सैम करन की आग उगलती गेंद पर बोल्ड होकर शुभमन गिल आउट हो गए. शुभमन गिल 67 रन बनाकर आउट हो गए. दरअसल, गुजरात टाइटंस की पारी के 20वें ओवर में सैम करन गेंदबाजी के लिए आए. PKBS VS GT तब स्ट्राइक पर शुभमन गिल मौजूद थे. 20वें ओवर की दूसरी ही गेंद सैम करन ने ऐसी डाली कि शुभमन गिल चकमा खा गए. गुजरात टाइटंस के खतरनाक बल्लेबाज शुभमन गिल कुछ भी समझ पाते उससे पहले ही बॉल ने स्टंप को उड़ा दिया. सैम करन ने गुजरात टाइटंस के इन फॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर दिया.
<p>The post PKBS VS GT लास्ट ओवर में सैम करन की आग उगलती गेंद से शुभमन हुए बोल्ड, गर्लफ्रेंड का रिएक्शन देख फैंस रह गए हैरान first appeared on Gramin Media.</p>