सिर्फ एक फार्म भर घर ले जाये 50 मुर्गी और पिंजरा, सरकार दे रही मुर्गी पालन पर झमाझम सब्सिडी। इस तरह के व्यवसाय जैसे की पशुपालन और मुर्गीपालन को अधिकतर किसान भाइयो के द्वारा ही किया जाता है और किसान भाई इस तरह के व्यवसाय के प्रति अधिक उत्साहित रहते हैं। ऐसे में हम आपके लिए लाये हैं सरकार की एक नई स्कीम Poultry Farm के बारे में जिसमें आपको एक आवेदन करने पर मुफ्त में 50 मुर्गियां और एक पिंजरा मिलेगा। तो बने रहिये इस खबर में।
यह भी पढ़े:- जल्द मिलेंगे किसानों को कर्ज माफी का लाभ, सरकार कर रही 1 लाख रूपये तक की कर्जमाफी
पोल्ट्री फार्मिंग एग्रीकल्चर किसानी
किसानो के लिए Poultry फार्मिंग एग्रीकल्चर किसानी के आलावा किसानो के लिए एक बहुत बढ़िया ऑप्शन है। आज के समय में चिकन और अंडे की बाजार में अच्छी कीमत और डिमांड रहती है। महाराष्ट्र सरकार फिलहाल अंडा उत्पादन के लिए सब्सिडी दे रही है।
यह भी पढ़े:- पहले जड़ा बिच मैदान में थप्पड़ अब एक बार फिर लड़ पढ़े हरभजन और श्रीसंत, जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
जानिए क्या है पोल्ट्री फार्मिंग योजना
वैसे तो ये समेकित कुक्कुट पालन योजना वर्ष 2010 से संचालित की जा रही है। इस योजना का लाभ कई सारे किसान भाई और दूसरे लोग भी लें चुके हैं। युवा योजनान्तर्गत लाभार्थी कृषकों को अंडा उत्पादन हेतु तालंगा समूह 50 प्रतिशत उपदान के साथ आबंटित किया जाता है तथा इस समूह में 25 तालंगा एवं तीन नर मुर्गियाँ तथा 100 एक दिवसीय उन्नत कुक्कुट समूह हैं तथा यह अनुदान इस प्रकार दिया जाता है।
पोल्ट्री फार्म पर मिलेंगी सब्सिडी
उपरोक्त कारन की वजह से इस योजना में तेलंगा और नरकोम्बाडे तथा कुकुट पक्षी Narcombade and Kucut Bird के समूह में एक दिन पहले मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ाकर कुछ प्रावधान भी तय किए गए हैं। इसके लिए सब्सिडी (subsidy) में अच्छी खासी बढ़ोतरी की गई है।
<p>The post सिर्फ एक फार्म भर घर ले जाये 50 मुर्गी और पिंजरा, सरकार दे रही मुर्गी पालन पर झमाझम सब्सिडी first appeared on Gramin Media.</p>