नाशपाती की खेती: आजकल रासायनिक और वैज्ञानिक विधि से खेती करने का काफी ज्यादा प्रचलन बढ़ने लगा. आपको बता दें कि अगर आप भी खेती-बाड़ी के तरफ जाएंगे तो आप भी कम समय में लाखों के मालिक बन सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं.
आज के समय में खेती-बाड़ी के तरफ आकर्षण बढ़ ना इसलिए भी ज्यादा हो गया है क्योंकि खेती-बाड़ी में आजकल फायदे वैज्ञानिक तरीके होने के कारण काफी ज्यादा बढ़ने लगे हैं.
कम समय में करना है मोटी कमाई, तो आज ही शुरू करें इस हरे फल की खेती,6 महीने में बन जायेगे लखपती
Also Read:जरबेरा के फूलों की खेती करके आप चमका सकते हैं अपनी किस्मत,विदेशों तक होती है इसकी मांग,जाने Details
आज हम आपको नाशपाती की खेती करने के बारे में बताने वाले हैं. नाशपाती की खेती आपको कम समय में अमीर बना सकती है और आप नाशपाती की खेती करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन नाशपाती की खेती करते समय आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा.
कम समय में करना है मोटी कमाई, तो आज ही शुरू करें इस हरे फल की खेती,6 महीने में बन जायेगे लखपती
नाशपाती के खेती आपको बलुई दोमट मिट्टी की जरूरत होती है. आपको बता दें कि बलुई दोमट मिट्टी में नाशपाती की खेती काफी अच्छे तरीके से की जा सकती है और इसी मिट्टी में नाशपाती की खेती अधिक ज्यादा फायदेमंद साबित होता है.
इसके साथ ही साथ आपको जल निकासी के लिए खेतों में विशेष व्यवस्था रखनी चाहिए. क्योंकि जल निकासी के बारे में जानकारी होने पर आपको विशेष फायदा होगा.
नाशपाती के प्रकार
फल लगाने के लिए किसानों को प्ररित करने के पीछे राज्य सरकार की मेहनत है. इससे खाकर बहुत हद तक कुपोषण को दूर भगाया जा सकता है. आलू और समशीतोष्ण फल अनुसंधान केंद्र ने नाशपाती के विभिन्न किस्मों के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि सभी प्रजातियों का मूल्यांकन करने के बाद पाया गया कि नाशपाती के बढिया वेराइटीज है जो बेहतर उत्पादन करते हैं, इनके नाम हैं पत्थर नाग पंजाब नख, पंजाब गोल्ड, पंजाब नेक्टर, पंजाब ब्यूटी और बागूगोसा.