Mppeb bharti 2023 मध्य प्रदेश में इस विभाग में 1900 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, अब डिग्री पास वाले जल्द करे आवेदन मध्य प्रदेश की तरफ से इस बार बंपर पदों पर भर्तियां जारी होने वाली हैं जिसमें कई पदों पर अभ्यर्थियों को नौकरी दिलाई। जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएट उत्तर किया हुआ है उन्हें नौकरी करने का शानदार मौका मिलेगा। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( madhya Pradesh professional examination board) द्वारा यह भर्तियां जारी की गई है जो कि ग्रुप बन और ग्रुप टू के आधार पर।
यह भी पढ़े : Ambedkar Jayanti 14 April 2023 को देश भर में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश, उनकी 125 फुट ऊंची प्रतिमा का…
mppeb Group 1 Vacancy 2023 भर्ती
अगर आप अगर आप मध्यप्रदेश में सरकारी या प्राइवेट नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए 17 अप्रैल को शुरू होने वाली भर्तियों में आवेदन करने का शानदार मौका। इस भर्ती के तहत लैब टेक्नीशियन, एग्रीकल्चर डायरेक्टर समेत करीब 1978 पदों पर आवेदन लिए जाएंगे। mppeb Group 1 Vacancy 2023 भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 17 अप्रैल 2023 से शुरू कराई जाएंगी जोकि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन कराने। नीचे इस भर्ती की अन्य डिटेल दी गई है।
एमपीपीईबी भर्ती कितने पदों पर होगी How many posts will be MPPEB recruitment
Mppeb bharti 2023 मध्य प्रदेश में इस विभाग में 1900 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, अब डिग्री पास वाले जल्द करे आवेदन इस बार अभ्यर्थियों को मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 1978 पदों पर रजिस्ट्रेशन कराए जाएंगे जिसमें अलग-अलग पदों पर अभ्यर्थी इच्छा अनुसार आवेदन कर सकते हैं। नीचे सभी पदों के नाम और पदों की संख्या दी गई
Mppeb bharti 2023 मध्य प्रदेश में इस विभाग में 1900 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, अब डिग्री पास वाले जल्द करे आवेदन
1. रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर – 1852 पद
2. लैब टेक्नीशियन – 14
3. फील्ड एक्सटेंशन ऑफिसर – 27
4. डायरेक्टर एग्रीकल्चर – 1 पद
5. रूरल हॉर्टिकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर – 52 पद
6. सीनियर एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर – 7 पद
7. सीनियर रूरल हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर – 25
इन पदों पर कौन व्यक्ति आवेदन कर सकता है Who can apply for these posts
Mppeb bharti 2023 मध्य प्रदेश में इस विभाग में 1900 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, अब डिग्री पास वाले जल्द करे आवेदन जो भी इच्छुक पुरुष एवं महिला उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें संबंधित विषय में ग्रेजुएट की डिग्री उत्तीर्ण करनी होगी। शैक्षिक योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए एक बार भर्ती का notification जरूर चेक करें।
Mppeb bharti 2023 मध्य प्रदेश में इस विभाग में 1900 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, अब डिग्री पास वाले जल्द करे आवेदन
यह भी पढ़े : इस ट्रिक से आप भी Dream11 पर जित सकते हो हर दिन 1 करोड़ रूपये, आपकी भी रोज आ सकती है टॉप रैंक, जान…
एमपीपीईबी भर्ती की आयु सीमा Age Limit of MPPEB Recruitment
Mppeb bharti 2023 मैं जो अभ्यर्थी आवेदन करेंगे उन्हें आयु सीमा के आधार पर आवेदन कर आना है। मध्य प्रदेश द्वारा आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है। 17 अप्रैल को आवेदक के शुरू होने के बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करा। लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर भर्ती में चयन किया जाएगा और ₹500 आवेदन शुल्क के तौर पर जमा कराने होंगे।