हाथों से गेंहु काटना मुश्किल लगा तो किसान ने घर पर बना डाला देसी जुगाड़, किसान के बनाए जुगाड़ की स्पीड देख हर हैरान, इस जुगाड़ के सामने तो हार्वेस्टर भी फ़ैल भारत (India) एक कृषि प्रधान (agricultural country) देश है, जहां किसान (farmer desi jugaad) दिन-रात कड़ी मेहनत कर खेतों में तमाम तरह की फसलें (crops) पैदा करते हैं. इन दिनों गेहूं की कटाई का मौसम (wheat harvesting season) चल रहा है, जिसे काटने के लिए किसान (farmers) तमाम तरह की मशीनों की मदद लेते हैं, जिसके बाद भी काफी समय लग जाता है. हाल ही में गेहूं की कटाई (farmer field reaper) का एक दिलचस्प वीडियो (interesting video) सामने आ रहा है, जिसमें एक शख्स बड़े आराम से गेहूं की कटाई करता नजर आ रहा है. इस दौरान शख्स ने जो देसी जुगाड़ (desi style) अपनाया है, उसे देखकर सोशल मीडिया (social media) यूजर्स भी शख्स की क्रिएटिविटी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
farmer viral videos किसान का जबरदस्त जुगाड़
यह भी पढ़े : किसान ने रात में गेहूं काटने के लिए लगाया देसी जुगाड़, खेत में डीजे बजाकर मजदूरों से गेहूं काटवाया, वीडियो देख हर कोई रह…
हाथों से गेंहु काटना मुश्किल लगा तो किसान ने घर पर बना डाला देसी जुगाड़, किसान के बनाए जुगाड़ की स्पीड देख हर हैरान, इस जुगाड़ के सामने तो हार्वेस्टर भी फ़ैल
तेजी से वायरल हो रहे इस कमाल के वीडियो (amazing video) में एक किसान (farmer viral videos) अपनी क्रिएटिविटी से एक अनोखे जुगाड़ यंत्र की मदद से पल भर में गेंहू की कटाई (harvesting wheat) करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. वीडियो में किसान को जबरदस्त जुगाड़ (unique jugaad) से गेहूं की कटाई करता देख सोशल मीडिया यूजर्स भी अचरज में पड़ गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे किसान देसी अंदाज में गेहूं की कटाई कर रहा है, वो भी बड़ी तेजी से. दरअसल, किसान ने डंडे में कटाई का कोई यंत्र लगाया है, जिसकी मदद से झटके में फसल को काटती नजर आ रही है. यूं तो कुछ लोग ट्रैक्टर में यंत्र बांधकर गेहूं काटते नजर आते हैं, तो कुछ कंपाउंड मशीन से गेहूं काटते, लेकिन हाल ही में सामने आए इस वीडियो में देखा जा रहा देसी जुगाड़ वाकई कमाल का है, जो लोगों का काफी पसंद आ रहा है.
हाथों से गेंहु काटना मुश्किल लगा तो किसान ने घर पर बना डाला देसी जुगाड़, किसान के बनाए जुगाड़ की स्पीड देख हर हैरान, इस जुगाड़ के सामने तो हार्वेस्टर भी फ़ैल
यहां देखें वीडियो watch video here
Between tradition and modernity.
Harvest wheat. pic.twitter.com/gbv0oaFLyf— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) June 15, 2022
यह भी पढ़े : Dream11 पर टॉप रैंक लाने का सटीक तरीका जान लीजिये, आप भी बन सकते हो ट्रक ड्राइवर जैसे करोड़पति, जानिए Dream11 टीम कैसे लगाए…
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर social media platform Twitter videos
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform ) ट्विटर (Twitter videos) पर इस कमाल के वीडियो को @TansuYegen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को पिछले साल 15 मार्च को शेयर किया गया था. इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 35 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.