गंगूबाई के नाम से फेमस कॉमेडी सर्कस की गोलू-मालू दिखने वाली Saloni Daini अब हो गयी है बेबी से बेब्स, अपनी बोल्ड तस्वीरों से मचा दिया तहलका ‘कॉमेडी सर्कस’ में गंगूबाई का किरदार निभाने वाली सलोनी दैनी (Saloni Daini) ने घर-घर अपनी पहचान बनाई थी। गोलू-मालू सी वो लड़की आज भी लोगों को याद है, लेकिन अब वह गोलू-मालू नहीं बल्कि ग्लैमरस हो गई है।
यह भी पढ़े : किसान ने खेत से जानवरो को भागने के लिए लगाया देसी इंजीनियर वाला दीमाक, बियर की खली बोलत से बनाया ऐसा बवाल जुगाड़ की…
aloni Daini अब हो गयी है बेबी से बेब्स
सलोनी का ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो Saloni’s transformation video
सलोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। टीवी पर दिखने वाली छोटी सी बच्ची अब इतनी सुंदर हो गई है, कि उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है। इस वीडियो ने एक्ट्रेस ने अपनी तीन साल की जर्नी को दिखाया है। यानी लॉकडाउन से लेकर अब तक में उनके अंदर जो बदलाव हुए हैं, उसे उन्होंने शेयर किया है।
गंगूबाई के नाम से फेमस कॉमेडी सर्कस की गोलू-मालू दिखने वाली Saloni Daini अब हो गयी है बेबी से बेब्स, अपनी बोल्ड तस्वीरों से मचा दिया तहलका
View this post on Instagram
सलोनी ने कम किया 22 किलो वजन Saloni reduced 22 kg weight
सलोनी दैनी ने साल 2020 में फैले कोविड-19 महामारी से लेकर अब तक यानी 2023 तक में 22 किलो वजन घटा लिया है। एक इंटरव्यू में सलोनी ने बताया- मैं 80 किलो थी या उसके आसपास थी। इसलिए मैंने तय किया कि अब वजन घटाने का समय आ गया है। मैं इस तरह वजन कम करना चाहती थी जिससे मैं फिट और हेल्दी रहूं। मैंने डाइट फॉलो की और रोज एक्सरसाइज किया। अब मेरा वजन 58 किलो हो गया है। लॉकडाउन ने मुझे वजन घटाने के लिए मजबूर किया।
गंगूबाई के नाम से फेमस कॉमेडी सर्कस की गोलू-मालू दिखने वाली Saloni Daini अब हो गयी है बेबी से बेब्स, अपनी बोल्ड तस्वीरों से मचा दिया तहलका
View this post on Instagram
यह भी पढ़े : Realme 12 अप्रैल को लांच करने जा रहा है 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला Narzo N55 स्मार्टफोन, देगा Oneplus Nord CE 3 Lite…
सलोनी ने कॉमेडी शो से बनाई पहचान Saloni made identity from comedy show
‘गंगूबाई’ यानी सलोनी अब काफी बड़ी हो गई हैं, वो 20 साल की हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज साझा करती रहती है। सलोनी ने 7 साल की उम्र से एक्टिंग और टीवी शोज शुरू किए थे। सलोनी ने शोज के अलावा कई मराठी फिल्मों में भी काम किया है। सलोनी कॉमेडी शो छोटे मियां और बड़े मियां की विनर भी रह चुकी हैं। पिछले काफी समय से एक्ट्रेस फिल्मी पर्दे से दूर है।