हैरान कर देने वाला वायरल वीडियो: सोशल मीडिया पर आए दिन हम गजब के वीडियोज देखते रहते हैं। जिसे देख यूजर्स के पसीने छूट गए। हाल के दिनों में वाइल्ड लाइफ वीडियोज ने यूजर्स का ध्यान खींचा है। ऐसा ही एक वाइल्ड लाइफ वीडियो इन दिनों सामने आया है । जिसे देखने के बाद यूजर्स को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है। वीडियो में दो शेर गैंडों को सामने से आते देख डर जाते हैं और साइड में चले जाते हैं. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है.
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>फिर गैंडा जंगल का राजा है! <a href=” https://t.co/EgE0NlpkGK “> तस्वीर .twitter.com/EgE0NlpkGK </a> </p>— द फिगर (@TheFigen_) <a href=” https://twitter.com/ TheFigen_/status/ 1643574662394159106?ref_src= twsrc%5Etfw “> 5 अप्रैल, 2023</a></blockquote> <script async src=” https://platform.twitter.com/widgets.js ” charset=”utf-8″> </script>
शेर को आमतौर पर जंगल का राजा कहा जाता है , जिसकी दहाड़ से दूसरे खूंखार जानवर अपनी जान बचाने के लिए दौड़ पड़ते हैं। ऐसे में शेर को जंगल का सबसे खूंखार और ताकतवर जानवर माना जाता है। आजकल शेरों को अक्सर शिकार करते समय दूसरे जानवरों का सामना करना पड़ता है। जिसे देखकर यूजर्स अक्सर रोमांचित हो जाते हैं। हाल ही में वायरल हुए वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
गैंडे को देखकर शेर पीछे हट गया
वायरल हो रहे 30 सेकेंड के इस वीडियो में हम दो शेरों को एक जंगल के बीच से गुजरते हुए एक सड़क के किनारे एक साथ बैठे हुए देख सकते हैं. इसी बीच दो गैंडे उसकी तरफ आते दिखाई दे रहे हैं। जिसे देखते ही शेर तेजी से उसके लिए रास्ता छोड़कर उससे कुछ दूरी पर खड़े नजर आए। इस सीन को देखने के बाद यूजर्स को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा कि उन्होंने सिंह को ऐसा करते देखा है.
वीडियो देखने के बाद यूजर्स दंग रह गए
जंगल में किसी भी जानवर का राज नहीं है जो जंगल के भीतर मजबूत और बुद्धिमान है , वही राज करता है। वीडियो में शेर पूरी तरह से वयस्क नहीं लग रहे हैं जिन्हें उनकी टीम से निकाल दिया गया है। ऐसे में उनका किसी दूसरे बड़े जानवर से कोई मुकाबला नहीं है। खबर लिखे जाने तक ट्विटर अकाउंट @TheFigen_ को 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है . वीडियो देखने के दौरान ज्यादातर यूजर्स ने कमेंट किया कि ‘ क्या शेर बनेगा रे तू ?’