इंदौर के महाराजा रंजित सिंह हॉस्टल में रहने वाली 20 साल की नरसिंह स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया है. नर्सिंग स्टूडेंट ने 2 पन्नों में सुसाइड नोट छोड़ा है उसे अपने दोस्तों की मौत से दुखी थी. सुसाइड के पहले छात्रों ने लिखा है कि som उसके घर रात सपने में आता है उसे कभी भूल नहीं पाएगी.
कुछ समय पहले लड़की के दोस्त की मौत सड़क हादसे में हो गई जिसके बाद से वह गहरे सदमे में चली गई थी. भंवर कुवा TI शशिकांत चौरसिया के अनुसार मृतक छात्रा का नाम प्रिया है और आनंद विश्वास निवासी झालावाड़ राजस्थान से है.
शनिवार दोपहर से अपने कमरे से वह बाहर नहीं निकली और उसका फोन भी कई नहीं उठा पा रहा था जिसके बाद उसकी सहेलियां hostel के रूम में गई. उन्होंने प्रिया को फंदे पर लटके हुए देखा बाद में हॉस्टल मिली जानकारी के बाद पिता आए और परिवार में उनके एक भाई और एक बहन है.
Suicide के पहले नर्सिंग स्टूडेंट ने लिखा इमोशनल नोट,पापा आप हमेशा हंसते रहना आप रोते हुए अच्छे…
प्रिया ने अपने भाई-बहन माता-पिता से माफी मांगी और सुसाइड नोट में अपने दोस्त का जिक्र किया. लड़की ने कहा कि मैं प्रिया विश्वास आई लव यू मम्मी पापा दीदी और माय लिटिल ब्रदर आई हूं मैं som से बहुत प्यार करती हूं उसके बिना मैं जी नहीं पा रही हूं मैं उससे मिलने जा रही हूं.
Also Read:MP से सामने आई शर्मनाक घटना:भाई-बहन को पेड़ से बांधकर मारे कोड़े,चरित्र पर शक करने के बाद मारे कोड़े
लड़की ने कहा कि मुझे सोम चाहिए. उसने कहा कि मैं बहुत बड़ी गलती कर रही हूं गलती नहीं गुनाह कर रही हूं लेकिन अब मुझसे नहीं रहा जा रहा है. लड़की ने कहा कि दीदी तुम मेरे लिए रोते मत रहना तेरा और कीर्ति दीदी का इस बार पक्का सिलेक्शन होगा और तू पढ़ाई में ध्यान देना और मम्मी पापा का ध्यान रखना पुरोहित उन्हें कौन संभालेगा आज तक बोल नहीं पाए लेकिन आई लव यू दीदी आई लव यू मम्मी आई लव यू पापा.