Desi Jugaad Guy Make A Desi Bullet: देसी जुगाड़ से इस शख्स ने बना ली Bullet, Video देख Royal Enfield को लगेगा 440 वाल्ट का झटका। पंजाबी लोगों और बुलेट का अलग ही रिश्ता है। बुलेट पंजाबी लोगों की पसंदीदा बाइक है। कई पंजाबी आज भी चाव से ओल्ड बुलेट चलाते नजर आते हैं। अब एक पंजाबी भाई ने बहुत ही कम पैसों में एक बेहतरीन बुलेट बनाई है। Royal Enfield कंपनी के अधिकारी भी इस Bullet मॉडल को देखकर भ्रमित हो गये। यह बुलेट लकड़ी की बनी हुई है। खास बात यह है कि इस बुलेट को चलाने के लिए पेट्रोल-डीजल इंजन की जरूरत नहीं है। सिर्फ एक बेसिक इलेक्ट्रिक बॅटरी से काम चलता है।
ये भी पढ़े- JCB के ड्राइवर ने किया कार को निकालने के लिए गजब का कारनामा, वीडियो देख आप भी बोलोगे- ये है असली हैवी ड्राइवर!
पंजाबी भाई ने देसी जुगाड़ से बना दी इलेक्ट्रिक बुलेट
लकड़ी से बनी यह बुलेट न सिर्फ दमदार माइलेज देती है बल्कि इस बुलेट में चार पहिया जैसा म्यूजिक सिस्टम भी लगा है। इसके अलावा खास बात यह है कि इस बुलेट को बनाने की लागत बहुत कम है। नीचे दिए गए वीडियो में हम देखेंगे कि यह बुलेट एक इलेक्ट्रिक बैटरी से चलती है और एक साधारण पंजाबी आदमी ने इस असामान्य बुलेट को बनाया है। इतनी बेहतरीन आवाज और रफ्तार के लिए हर कोई इस बुलेट और इसे बनाने वाले पंजाबी भाई के ‘देसी जुगाड़’ की लोग तारीफ कर रहे है।
लकड़ी की मदद से बनाया बुलेट का टैंक वाला हिस्सा
इस बुलेट का टैंक, साइलेंसर, हेडलाइट का साइड वाला हिस्सा, सीट के नीचे का हिस्सा सभी शुद्ध लकड़ी से बने हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि टैंक में पेट्रोल न भरा जाए तो उसका क्या काम?… तो यह टैंक परफेक्ट बुलेट लूक दिखने के लिए लगाया गया है। इस टैंक को हम दीक्की की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टैंक में ही म्यूजिक सिस्टम लगा है।
देखे वीडियो
View this post on Instagram
ये भी पढ़े- कटे हुए पेड़ से इस शख्स ने बना दी होश उड़ा देने वाली साइकिल, वीडियो देख उड़ जायेगे आपके होश
इस बुलेट को बनाने की लिए शख्स को आया कितना खर्चा
इस लकडी की बुलेट को बनाने के लिये 90 हजार के आसपास खर्च आया है और इस बुलेट का मायलेज 100 के उपर है।
<p>The post देसी जुगाड़ से इस शख्स ने बना ली Bullet, Video देख Royal Enfield को लगेगा 440 वाल्ट का झटका first appeared on Gramin Media.</p>