बबिताजी के डांस वीडियो वायरल बबीता जी’ ने दिखाए डांस मूव्स, फैन्स बोले- जेठालाल तो किस्मत वाले पठान के बेशरम गाने को लेकर विवाद भले ही हो रहा हो लेकिन यूट्यूब पर गाने को जमकर देखा भी जा रहा है। सोशल मीडिया पर गाना ट्रेंडिंग में छाया हुआ है और आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज इस पर रील्स बना रहे हैं।
एक बार फिर बबिता जी का डांस वीडियो हुआ वायरल,डांस मूव्स देख फैन्स बोले- जेठालाल तो किस्मत वाले
Read Also: सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची प्रियंका चोपड़ा, टुकुर-टुकुर बप्पा को देखती रही नन्हीं मालती, देखिये Photos
दीपिका पादुकोण के डांस मूव्स कर एक्ट्रेसेस उन्हें सपोर्ट करती दिख रही हैं। हिना खान, कनिका कपूर सहित अन्य एक्ट्रेस गाने पर झूमती दिखीं। अब इस पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने भी अपना एक वीडियो शेयर किया।
एक बार फिर बबिता जी का डांस वीडियो हुआ वायरल,डांस मूव्स देख फैन्स बोले- जेठालाल तो किस्मत वाले
फेंस ने किए जबरदस्त कमेंट
बता दे की यूजर ने कमेंट किया, जेठालाल लकी हैं। एक ने कहा, ये जेठालाल के लिए स्पेशल है। एक यूजर लिखते हैं, दीपिका से अच्छा आपका है। एक ने कहा, बबीता जी आप जेठालाल से इतने दिनों से नहीं मिली हो।
क्यों हो रही बबिता जी ट्रोल
जानकारी के मुताबिक बेशरम रंग गाने में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान डांस करते दिखे हैं। दीपिका मोनोकिनी और बिकनी पहने सेंशुएस डांस कर रही हैं।
हिंदू संठगनों ने दीपिका के भगवा रंग के बिकिनी पहनने पर विरोध किया। उनका कहना है कि इससे उनकी भावनाएं आहत हो गई हैं। विरोध कर रहे लोगों ने शाहरुख खान की इस फिल्म को बैन करने की बात कही।