अपने पहनावे को लेकर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद के खिलाफ भोपाल की एक लड़की सड़क पर उतर आई है. फिलहाल तो यह लड़की अकेले ही सड़क पर उतर कर आई है और अपने दोनों हाथों में एक बैनर लिया हुआ है.
भोपाल की यह लड़की कभी रेलवे स्टेशन तो कभी मुख्य चौराहे तो कभी कई जगह पर खड़े होकर अश्लीलता मुक्त भारत की मांग कर रही है. इस लड़की का नाम देववाणी प्रियंका राजपूत है. आपको बता दें गुरुवार को बीजेपी ऑफिस के सामने की सड़क पर धूप में करीब 2 घंटे खड़ी रही इस दौरान वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों और राहगीरों का ध्यान खींचती रहे.
Urfi Javed के खिलाफ सड़क पर उतरी भोपाल की यह लड़की,बोली-वह लड़की के नाम पर कलंक, अश्लीलता मुक्त भारत की कर रही है मांग
प्रियंका राजपूत भोपाल में थैलीसेमिया पीड़ित बच्चों के लिए काम करती है और मीडिया ने प्रियंका से जब बात की तो एक वीडियो उनका वायरल हुआ.
Also Read :MP News:नाबालिग से दोस्ती का उठाया फायदा की बेचने की कोशिश, विरोध करने पर मार डाला
प्रियंका का कहना है कि उर्फी जावेद बहुत कम कपड़े पहनती है इसका बच्चों पर काफी गलत असर होगा. उन्होंने कहा यह बहुत गलत बात है हम विश्वगुरु होने की बात करते हैं इससे देश की छवि खराब हो रही है मैं कहती हूं कि उसकी जावेद लड़कियों के नाम पर कलंक है ऐसे जितने भी रिल्सर वीडियो आते हैं उनसे यह क्या संदेश देना चाहती है.