IPL 2023 News Today: आईपीएल 2023 के 16 वें सीजन में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। जहां पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला तो वहीं पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 198 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 192 रन बनाकर के ढेर हो गई। लेकिन इन सबके बीच में हैरान कर देने वाली बात यह थी कि राजस्थान की तरफ से सलामी बल्लेबाज के तौर पर आर अश्विन को मैदान पर उतारा गया था।
यह भी पढ़े:- IPL: बैंगलोर और कोलकाता के मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर ने कर दी विजेता की भविष्यवाणी, देखे संभावित प्लेइंग 11 और सटीक ड्रीम टीम
संजू ने बताया अश्विन से ओपनिंग कराने के पीछे का रहस्य
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने मैच के बाद अश्विन से ओपनिंग करने की वजह बताते हुए बात की और कहा कि “जोश बटलर फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे वह बल्लेबाजी के लिए पूरी तरीके से फिट नहीं थे। कैच लेने के दौरान उनकी उंगली में भी चोट आई थी, वहीं हम पंजाब के दो स्पिनर से निपटने के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त को मिडिल ऑर्डर में रखना चाहते थे। जिस वजह से हमें अश्विन से ओपनिंग करने का यह फैसला लेना पड़ा।”
यह भी पढ़े:- ऋषभ पंत की महिला फैन ने कर दी ऐसी हरकत देख भड़क उठी उर्वशी रौतेला, सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग
चोट की वजह से ओपन करने नहीं आये थे जोस बटलर
बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले के दौरान राजस्थान के स्टार खिलाड़ी जोस बटलर बिल्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे तो वहीं बटलर को यह चोट पंजाब के बल्लेबाज शाहरुख खान के कैश लेने के दौरान लगी थी। हालांकि उनकी चोट इतनी ज्यादा गंभीर थी कि उनकी उंगली में टांके भी आए हैं। अब ऐसा कहा जा रहा है कि दिल्ली के खिलाफ आगामी मुकाबले में राजस्थान की टीम से यह खिलाड़ी बाहर हो जाएंगे।
<p>The post हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बताई अश्विन से ओपन करवाने की वजह first appeared on Gramin Media.</p>