![](https://graminmedia.in/wp-content/uploads/2023/04/Untitled-37.jpg)
Desi Jugaad Made Start With Kick Car: कबाड़ के जुगाड़ से एक व्यक्ति ने बना दी किक से स्टार्ट होने वाली कार, आनंद महिंद्रा ने खुद किया यह वीडियो शेयर। भारत के जाने-माने हस्ती और उद्योगपति में माने जाने वाले महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा Social Media काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के नए-नए वीडियो शेयर करते रहते हैं उन्होंने आज भी एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें परिवार चार पहिया वाहन का उपयोग करते हुए दिखाई दे रहा है जिसे एक का एक रिक्शा ऑटो रिक्शा सहित विभिन्न वाहनों के पौधों को इकट्ठा करके बनाया आइए देखते हैं इस इंसान की जुगाड़ दिमाग का जुगाड़ खेल। जानिए इस कार के बारे में……
ये भी पढ़े-० मजदूरों के इस देसी जुगाड़ के आगे बड़े-बड़े इंजीनियर भी है फ़ैल, पलक झपकते ही 20 फ़ीट ऊपर पहुंच गयी सीट, देखे वीडियो
आनंद महिंद्रा खुद इस कार को देखकर दंग रह गए
आपने बाइक तो किकस्टार्ट वाली देखी होगी लेकिन कार किक स्टार्ट वाली यह सुनकर भी थोड़ा अजीब सा लगता है। यह अनोखा वीडियो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा शोर मचा रहा है। आनंद महिंद्रा ने इसे साझा करते हुए लिखा है कि “यह स्पष्ट रूप से किसी भी नियम के अनुकूल नहीं लेकिन मैं अपने लोगों की सरल प्रकृति और न्यूनतम जनता की सराहना करना कभी बंद नहीं करूंगा दिल से इसके लिए उनका जुनून अद्भुत है”.
![कबाड़ के जुगाड़ से एक व्यक्ति ने बना दी किक से स्टार्ट होने वाली कार, आनंद महिंद्रा ने खुद किया यह वीडियो शेयर 9 WhatsApp Image 2021 12 23 at 8.58.54 AM](https://graminmedia.in/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2021-12-23-at-8.58.54-AM.jpeg)
देखे वीडियो
उल्लेखनीय है कि, यह वीडियो पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने लोगों की नए इन्वेंशन और तकनीकों से काम करने योग्य चीजों को बनाने की क्षमता पर प्रकाश डाला है। जिन्हें बोलचाल की भाषा में जुगाड़ कहा जाता है। सोशल मीडिया पर इस गाड़ी की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। हालाँकि कुछ लोगों ने चिंता व्यक्त की है कि, अधिकारी इस वाहन को सड़क पर चलने की अनुमति नहीं दे सकते हैं क्योंकि यह निर्माण, सुरक्षा और प्रदूषण नियमों का उल्लंघन करता है।
Local authorities will sooner or later stop him from plying the vehicle since it flouts regulations. I’ll personally offer him a Bolero in exchange. His creation can be displayed at MahindraResearchValley to inspire us, since ‘resourcefulness’ means doing more with less resources https://t.co/mibZTGjMPp
— anand mahindra (@anandmahindra) December 22, 2021
कार, रिक्शा और ऑटो के पुर्जो से जोड़कर जुगाड़ से बना दी किक से स्टार्ट होने वाली कार
आप वीडियो में देख सकते है कि, एक वाहन का चालक वाहन को किक मारता है और उसे कुछ दूर तक ले जाता है। उन्होंने अपना नाम दत्तात्र्य विलास लोहार बताया है। उन्होंने बताया कि, चार पहिया वाहन को बाइक के इंजन का उपयोग करके बनाया गया था और इसमें जीप का बोनट है। जिसमें पहियों को एक ऑटो-रिक्शा से लिया गया है।
व्यक्ति को इस कार को बनाने में आया इतना खर्चा
ये भी पढ़े- Desi Jugaad Viral Video: बाबा के देसी जुगाड़ के फैन हुए अमिताभ बच्चन, साझा किया दिलचस्प वीडियो
![कबाड़ के जुगाड़ से एक व्यक्ति ने बना दी किक से स्टार्ट होने वाली कार, आनंद महिंद्रा ने खुद किया यह वीडियो शेयर 10 Anand Mahindra Offer](https://graminmedia.in/wp-content/uploads/2023/04/Anand-Mahindra-Offer-1024x569.jpg)
इनोवेटिव वाहन में गियर, क्लच, ब्रेक और कार के अन्य हिस्से होते हैं। इस सारे कामचलाऊ व्यवस्था में उन्हें 50,000 से 60,000 रुपये का खर्च आया। भारत में सेकेंड हैंड फोर व्हीलर की कीमत भी 1 लाख रुपये से ज्यादा है।
जानिए किसने बनायीं ये अनोखी कार
वीडियो तब शूट किया गया था जब दत्तात्र्य विलास लोहार और उनका परिवार पंढरपुर की यात्रा कर रहे थे। उनके अनुसार, वाहन में अब तक कोई समस्या नहीं हुई है। बता दें कि, दत्तात्रेय और उनका परिवार महाराष्ट्र के सतारा जिले के देवराष्ट्र गांव के रहने वाले हैं।
<p>The post कबाड़ के जुगाड़ से एक व्यक्ति ने बना दी किक से स्टार्ट होने वाली कार, आनंद महिंद्रा ने खुद किया यह वीडियो शेयर first appeared on Gramin Media.</p>