केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा आने वाले हैं और यहां कार्यकर्ताओं के साथ वह रैली करने वाले हैं। आदिवासियों की आस्था के केंद्र हर्रई ब्लॉक के आंचल कुंड दादा दरबार मंदिर से मध्य प्रदेश में भाजपा आज चुनाव का आगाज करने वाली है।
गृह मंत्री अमित शाह 2:10 पर यहां पूजा पाठ करेंगे उसके बाद छिंदवाड़ा में पुलिस ग्राउंड जाएंगे और वहां जाकर जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।
गृह मंत्री अमित शाह के मध्य प्रदेश आने से छिंदवाड़ा का सियासी पारा काफी ज्यादा बढ़ गया है। बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ काया गढ़ है और कांग्रेस को अब डर है कि गृह मंत्री अमित शाह के आने से कांग्रेस के गढ़ में सेंध न लग जाए।
कमलनाथ के गढ़ में आज हुंकार भरेंगे अमित शाह, मध्यप्रदेश से करेंगे चुनावी शंखनाद,जाने क्या है भाजपा की तैयारी
भाजपा ने इस बार छिंदवाड़ा को अपने प्रतिष्ठा से जोड़ दिया है और शाह के आने के पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी तीन बार यहां पर दौरे पर आ चुके हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि छिंदवाड़ा को कमलनाथ का गढ़ कहना गलत है।
Also Read:MP News:50 फीसदी फसल नुकसान पर 32 हजार एकड़ देगी सरकार, सीएम शिवराज ने किया ऐलान
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव से पहले भी बीजेपी यहां से सीट जीती आ रही है इसलिए यह अकेले कमलनाथ का गण नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर याद कमलनाथ का गढ़ है तो भी कोई बात नहीं है क्योंकि इस चुनाव में कमलनाथ का यह गड्ढा जाएगा।