Maruti Suzuki Fronx ने क्रेजी फीचर्स और ब्यूटीफुल लुक के साथ दिखाया जलवा,बनी दमदार इंजन के साथ रफ्तार और स्टाइल को पसंद करने वालो की पहली पसंद। इंडियन मार्केट में ग्राहक अब SUV गाड़ियों की डिमांड काफी तेजी से कर रहे हैं। इसी डिमांड को ध्यान में रखते हुए। अब ज्यादातर कार निर्माता कंपनियां अपनी-अपनी नई नई SUV गाडियां लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है और कुछ कार कंपनियों ने अपनी धांसू धुआंधार SUV गाड़ियां मार्केट में लॉन्च भी कर रखी है जो ग्राहक को लुभाने का काम कर रही है।
Maruti Suzuki Fronx के स्पेसिफिकेशन
मारुती सुजुकी ने Auto Expo 2023 में एक से बढ़कर एक दमदार इंजन वाली गाड़ियां पेश की गई। इसी बीच सभी के पसीने निकलते हुए और अपना पूरी मार्केट में जलवा बिखेरते हुए। मारुति की इस नई एसयूवी कार ने धुआंधार फीचर्स. और सपोर्ट लुक के साथ धांसू एंट्री कर डाली है। मारुति सुजुकी की नई SUV गाड़ी Maruti Suzuki Fronx है। यह एक 5 सीटर एसयूवी कार है। मारुति की इस कार का कंपेरिजन बलेनो, ब्रेजा और वेन्यू से होगा।
यह भी पढ़े :- Kawasaki की नई बाइक Eliminator Cruiser ने मारी दबंग एंट्री, तगड़े लुक और धासु फीचर्स से Honda की धड़कने करने लगेंगी ‘धक् धक्’
Maruti Suzuki Fronx लुक
Maruti Suzuki Fronx ने क्रेजी फीचर्स और ब्यूटीफुल लुक के साथ दिखाया जलवा,बनी दमदार इंजन के साथ रफ्तार और स्टाइल को पसंद करने वालो की पहली पसंद। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स में आकर्षक लुक, बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस और कम बूट स्पेस होगा। इसकी इंटीरियर की बात करें तो इसमें आप बेहतरीन और आकर्षित कर देने वाले गुड लुक फीचर्स देखेंगे। साथ ही साथ इंटीरियर में भी आपको धांसू और क्रेज़ी फीचर्स उपलब्ध मिलने वाले हैं।
Maruti Suzuki Fronx के फीचर्स
इस नई मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स एसयूवी कार में आपको कई सारे डिजिटल और स्मार्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है। फ्रॉन्क्स एसयूवी कार में 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, हेडअप डिस्प्ले और क्रूज कंट्रोल शामिल हैं। इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग पैड भी दिया गया है। इसके अलावा मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सेफ्टी फीचर्स के तौर पर ABS के साथ EBD, 6 एयरबैग्स, थ्री लाइन ईएलआर सीटबेल्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल है।
Maruti Suzuki Fronx का इंजन
Maruti Suzuki Fronx ने क्रेजी फीचर्स और ब्यूटीफुल लुक के साथ दिखाया जलवा,बनी दमदार इंजन के साथ रफ्तार और स्टाइल को पसंद करने वालो की पहली पसंद। नई मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स एसयूवी कार के इंजन की बात करें तो इसे दो इंजन ऑप्शन- 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर माइल्ड हाइब्रिड टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाया जाएगा। इस कार को हाइब्रिड तकनीक पर आधारित किया गया है। बता दे मारुति फ्रॉन्क्स पांच वेरिएंट डेल्टा, सिग्मा, डेल्टा+, जेटा और अल्फा में आएगी।
Maruti Suzuki Fronx कलर ऑप्शन
कलर ऑप्शन की बात करे तो इसमें तीन ड्यूल टोन और पांच मोनोटोन कलर ऑप्शंस: ओप्यूलेन्ट रेड के साथ ब्लूइश ब्लैक रूफ, अर्दन ब्राउन के साथ ब्लूइश ब्लैक रूफ,स्प्लेंडिड सिल्वर के साथ ब्लूइश ब्लैक रूफ, आर्कटिक व्हाइट,अर्दन ब्राउन, ओप्युलेन्ट रेड और स्प्लेंडिड सिल्वर मिलेंगे।
यह भी पढ़े :- Honda की मार्केट ओवरटेक करने आ रही है Hero की स्पोर्टी लुक वाली धाकड़ बाइक, धांसू फीचर्स और इंजन, शानदार माइलेज
Maruti Suzuki Fronx कीमत और लॉन्चिंग
नई मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स सिग्मा के बेस मॉडल की कीमत 6.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है। यानी, संभावना है कि Maruti इसे 7 लाख से कम कीमत पर लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, Maruti Suzuki 7 अप्रैल, 2023 तक नेक्सा फ्रोंक्स की कीमतों की घोषणा कर देगी।