वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट जगत के दिग्गज क्रिकेटर हैं और उनके योगदान को क्रिकेट जगत कभी नहीं भूल सकता। आज भले ही सहवाग क्रिकेट की दुनिया से दूर हो गए हैं लेकिन आज भी सहवाग सुर्खियों में बने रहते हैं।
अक्सर सहवाग अपने स्टेटमेंट के कारण मीडिया के हेड लाइन में बने रहते हैं। आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग जितने अच्छे क्रिकेटर है उतने ही अच्छे पति और इंसान भी है।
हूर की परी है वीरेंद्र सहवाग की पत्नी,14 साल के इंतजार के बाद सफल हुआ था प्यार,जाने सहवाग की स्टोरी
वीरेंद्र सहवाग की पत्नी का नाम आरती है और आरती देखने में बेहद ही खूबसूरत है। आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती उनकी रिलेटिव है और दोनों की लव स्टोरी बहुत ही मोटिवेटेड है।
हूर की परी है वीरेंद्र सहवाग की पत्नी,14 साल के इंतजार के बाद सफल हुआ था प्यार,जाने सहवाग की स्टोरी
आरती सहवाग की रिलेटिव है लेकिन फिर भी दोनों की शादी नहीं हो पा रही थी क्योंकि दोनों के घर वाले नहीं चाहते थे कि दोनों की शादी हो। सहवाग ने बताया कि उनके यहां रिश्तेदारी में लड़कियों की शादी नहीं होती है यही वजह थी कि वीरेंद्र सहवाग की शादी नहीं हो पा रही थी।
हूर की परी है वीरेंद्र सहवाग की पत्नी,14 साल के इंतजार के बाद सफल हुआ था प्यार,जाने सहवाग की स्टोरी
लेकिन आरती ने कमिटमेंट लिया था कि वह सहवाग से ही शादी करेगी। वहीं दूसरी तरफ सहवाग ने भी सोच लिया था चाहे कुछ भी हो जाए वह आरती से ही शादी करेंगे।
हूर की परी है वीरेंद्र सहवाग की पत्नी,14 साल के इंतजार के बाद सफल हुआ था प्यार,जाने सहवाग की स्टोरी
सहवाग और आरती के 14 साल के रिश्ते ने साल 2002 में शादी का मोर ले लिया और साल 2002 में सहवाग और आरती पति पत्नी बन गए।
Also Read:Cricket:Team India से कुछ ही घंटों में छिना नंबर 1 टेस्ट रैंकिंग का ताज, ऑस्ट्रेलिया ने फिर से टॉप पर किया कब्जा
आरती देखने में बेहद खूबसूरत है और कुछ लोगों का कहना है कि वह देखने में ऐश्वर्या राय की तरह लगती है। आरती कई बार ट्रेडिशनल लुक में नजर आती है और ज्यादातर बहते से अंदाज में ही नजर आती है।