Potato Juice For Hair Care :- काले घने और लंबे मजबूत बाल किसे नहीं पसंद। आपके बाल अगर काले घने और लंबे मजबूत होते हैं तो ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। आजकल हर कोई अपने टूटते झड़ते बालों से परेशान है। ऐसे में गर्मी हो, या फिर सर्दी हो, या बारिश का मौसम बाल झड़ने की समस्या हर मौसम में अब आम बात हो गई है। ऐसे में आज हम आपको इस खबर में कुछ घरेलू उपाय बताने वाले हैं जिससे आपके बाल झड़ने वाली समस्या झट से छूमंतर हो जाएगी। आइये जानते है उस नुश्खे के बारे में
बालों में आलू का रस लगाने के फायदे (Hair Care Tips)
बालों पर आलू का रस लगाना बेहद फायदेमंद होता है। आलू के रस में मौजूद पोषक तत्व बालों को पतला होने से रोकते हैं और हेयर फॉलिकल्स को जरूरी पोषण देते हैं। इसके साथ ही आलू में मौजूद तत्व बालों को ऑक्सीजन देते हैं और हेयरफॉल से बचाते हैं। आलू का रस डैंड्रफ की समस्या से जूझ रहे लोगो के लिए काफी फायदेमंद होगा। बता दे आलू में वह सभी तत्व मौजूद होते हैं जो आपके बालों को पोषण देते हैं। अब आइये आपको बताते है कैसे बनाएं आलू का रस
यह भी पढ़े :- पुरुषों के लिए अमृत से कम नहीं है इलायची इस तरह करे इसका उपयोग जानिए पुरुषों को होने वाले चमत्कारी फायदे
यहाँ जानिए आलू का रस कैसे बनाएं (Potato Juice For Hair Care)
आलू का रस बनाने के लिए सबसे पहले आपको आलू लेकर उसे अच्छी तरह से कद्दूकस कर लें। अब इसके बाद उस कद्दूकस किए आलू को एक कपड़े में पोटली बनाकर उसका सारा रस निचोड़ लें। फिर निचोड़े हुए रस को आप किसी बोतल में निकाल लें। अब इसके बाद आलू के रस को अच्छी तरह से अपने स्कैल्प और पूरे सर पर कम से कम 20 से 30 मिनट तक लगाएं और फिर उसके बाद सर धो लें, आप इस रस को हेयर स्प्रे की तरह भी यूज कर सकते हैं।