अगर आप अपने लुक के हिसाब से नथ नहीं खरीदती हैं तो इससे आपका लुक भी खराब हो सकता है. इसलिए आज हम आपके लिए ब्राइडल नथ के कुछ Latest डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने ब्राइडल लुक में कैरी कर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।
This Wedding Season: ब्राइडल को गॉर्जियस लुक देगी ये मॉडर्न नथ,देखिये लेटेस्ट डिज़ाइन
Read Also:This Wedding Season: हाथों के लिए चुने बेस्ट गोल्ड रिंग, देखिये लेटेस्ट कलेक्शन
This Wedding Season: डबल लेयर चेन वाली नथ
medium साइज की नथ कैरी करना चाहती हैं तो इसे हैवी लुक देने के लिए आप इस तरह की नथ चुन सकती हैं। अगर आपका चेहरा अंडाकार है तो इस तरह की नोज रिंग आप पर खूब जंचेगी।
This Wedding Season: ब्राइडल को गॉर्जियस लुक देगी ये मॉडर्न नथ,देखिये लेटेस्ट डिज़ाइन
This Wedding Season: स्टोन वर्क नोज रिंग
अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो स्टोन studded नोज रिंग चुन सकती हैं। दरअसल यह आर्टिफिशियल डायमंड स्टोन्स वाली ब्राइडल नथ है, जो काफी क्लासी लुक देती है। बता दें कि इस तरह की नथ ब्राउन स्किन पर बहुत अच्छी लगती है।
This Wedding Season: कुंदन वधू नथ
फ्लोरल वेडफिट के साथ आप इस तरह के कुंदन वर्क नथ ट्राई कर सकती हैं। अगर आपकी शादी का दिन है तो आपको इस तरह की नथ का Election करना चाहिए। साथ ही अगर आपका चेहरा छोटा है और आपकी त्वचा का रंग गोरा है, तो इस तरह की नोज रिंग पहनने से आपका चेहरा भरा-भरा लगेगा।
This Wedding Season: पहाड़ी शैली नथ
अक्सर पहाड़ी दुल्हनें ऐसी नथ कैरी करती हैं। इतने बड़े आकार के नथों को पहाड़ी लोग शुरू से ही पहनते आ रहे हैं। नथ बनाने में भी सोने का इस्तेमाल ( USE ) होता है।
This Wedding Season: पर्ल वर्क ब्राइडल नोज रिंग
अगर आप हैवी ड्यूटी बैग कैरी करना चाहती हैं तो आप इस तरह का बैग चुन सकती हैं।
गोल चेहरे के लिए इस तरह की नोज रिंग बेस्ट होती है। अगर आप रॉयल ब्राइडल (Bridal ) लुक कैरी करना चाहती हैं तो आप इस तरह की नोज रिंग चुन सकती हैं।