मोनालिसा का अब तक का बोल्ड अवतार रेड कलर के क्रॉप टॉप में लगी बेहद Hot,देखते ही दिल में मचेगा हंगामा,40 साल के होने के बावजूत ग्लैमर का तड़का लगाती है मोनालिसा बॉलीवुड की मलाइका को भी कड़ी से कड़ी टक्कर देती है,खूबसूरती और हॉटनेस का अच्छा ख़ासा ख्याल रखती है आइये आज हम आपको मोनालिसा की सबसे हॉट एंड बोल्ट तस्वीरें बताते है जिसे देख आपके दिल को मिलेगी ठंडक!
मोनालिसा का अब तक का बोल्ड अवतार रेड कलर के क्रॉप टॉप में लगी बेहद Hot,देखते ही दिल में मचेगा हंगामा
Read Also: यंगस्टर की फेवरेट Babita Ji ने टाइट ड्रेस पहन लगाई आग दिखा ऐसा दृश्य की भूलना हुआ मुश्किल,देखे मौज कराने वाली फोटोज
मोनालिसा ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस रेड कलर के चमचमाते क्रॉप टॉप में हुस्न की बिजलियां गिरा रही हैं. भोजपुरी बाला की ये अदाएं देख उनकी निगाहें ही थम गई है!
एक्ट्रेस ने रेड कलर के क्रॉप टॉप में सिल्वर सीक्वेन ट्राउजर कैरी किया है. उन्होंने खुले बाले और फुल मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया है. इसमें उनका सिजलिंग अवतार तो बस देखते ही बन रहा है!
वहीं, मोनालिसा ने एक से बढ़कर एक पोज भी दिए हैं. वो अपनी सेक्सी अदाएं दिखा रही हैं. फैंस भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने लिखा, ‘आग लगा रखी है दीदी इंस्टाग्राम पर’. दूसरे ने लिखा, ‘हॉटनेस ओवरलोडेड’. इसी तरह से लोग उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं!
मोनालिसा का अब तक का बोल्ड अवतार रेड कलर के क्रॉप टॉप में लगी बेहद Hot,देखते ही दिल में मचेगा हंगामा
मोनालिसा उर्फ अंतरा बिस्वास की फोटोज को 41 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. उनकी अदाओं पर लोगों की निगाहें थम गई है. इससे हटा पाना काफी मुश्किल हो रहा है!