मुर्गी की ये नस्ल देती है सालभर में 300 से भी ज्यादा अंडे, एक अंडे की कीमत है इतनी की बन जाओगे आप करोड़पति ग्रामीण क्षेत्रों में पोल्ट्री फार्मिंग यानी की मुर्गी पालन का व्यवसाय इन दिनों बेहद लोकप्रिय हो गया है. कम लागत, कम जगह और बेहतरीन मुनाफा इसके कारण हैं.
यह भी पढ़े:- Maruti Jimny के होश उड़ाने जल्द आ रही है ये धाकड़ ऑफ रोडिंग 5-डोर SUV, लक्सरी फीचर्स के साथ सस्ती कीमत में मिलगा तूफानी लुक
केंद्र से लेकर राज्य सरकारें भी किसानों और आम लोगों को पोल्ट्री फार्मिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए जागरूक कर रही हैं. इसके लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जाती है. यही कारण है कि इन दिनों दूरदराज के गार्मीण इलाकों में भी बढ़िया मुनाफे के लिए किसान खेती-बाड़ी के अलावा मुर्गी फार्मिंग का बिजनेस शुरू करने लगे हैं. हालांकि कई बार किसान अपनी मुर्गी फार्म के लिए मुर्गियों की सही किस्मों का चुनाव नहीं कर पाते है और इसमें चूक जाते हैं, जिससे उन्हें कई बार नुकसान का सामना भी करना पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि आप पोल्ट्री फार्म शुरू करने से पहले सही मुर्गियों की किस्मों का चुनाव करें और सही प्लानिंग करें. ऐसे में चलिए इस लेख में जानते हैं पोल्ट्री फार्मिंग शुरू करने के लिए मुर्गी की किन किस्मों का चयन करना उचित हो सकता है.
मुर्गी की ये नस्ल देती है सालभर में 300 से भी ज्यादा अंडे, एक अंडे की कीमत है इतनी की बन जाओगे आप करोड़पति
प्रतापधानी मुर्गी की किस्म देती है 160 अंडे
इन किस्मों की मुर्गियां भूरे रंग के अंडे देती हैं, जिसके प्रत्येक अंडे का वजन 50 ग्राम होता है. ये सालभर में 150 से 160 अंडे देती हैं.
मुर्गी की ये नस्ल देती है सालभर में 300 से भी ज्यादा अंडे, एक अंडे की कीमत है इतनी की बन जाओगे आप करोड़पति
ब्रायलर मुर्गियां की खासियत
ब्रायलर मुर्गियों का विकास इतनी तेजी से होता है कि इन किस्मों की मुर्गियां 8 सप्ताह में पूरी तरह से विकसित हो जाती हैं. इन मुर्गियों में मांस भी अधिक मात्रा में पाया जाता है.
उपकारिक मुर्गी देती है साल भर में देती है 298 अंडे
इन किस्मों की मुर्गियों का वजन 1.2 से लेकर 1.6 किलो तक होता है. इन किस्म की प्रत्येक मुर्गी में सालाना 160 से 180 अंडे देने की क्षमता होती है. यही नहीं इस किस्म की कुछ प्रजातियां में सालाना 298 अंडे देने की क्षमता होती है.
मुर्गी की ये नस्ल देती है सालभर में 300 से भी ज्यादा अंडे, एक अंडे की कीमत है इतनी की बन जाओगे आप करोड़पति
यह भी पढ़े:- आधे खर्च में मकान बनाने का शानदार मौका, मुंह के बल गिरा सरिया और सीमेंट का दाम
लेयर मुर्गियां की खासियत
लेयर किस्म की मुर्गियां 18 से 19 सप्ताह से अंडे देने के लिए तैयार हो जाती हैं और ये 72 से 78 सप्ताह तक अंडे दे सकती हैं. इस किस्म की मुर्गियों में सालाना 250 से अधिक अंडे देने की क्षमता होती है.
<p>The post मुर्गी की ये नस्ल देती है सालभर में 300 से भी ज्यादा अंडे, एक अंडे की कीमत है इतनी की बन जाओगे आप करोड़पति first appeared on Gramin Media.</p>