New Bajaj Platina 110 ABS : Bajaj Platina आ रही Sporty लुक में, ABS सिस्टम के साथ तूफानी फीचर्स और ज्यादा माइलेज से ऑटो सेक्टर में लगाई आग। देश के प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माताओं अपनी नई बजाज प्लेटिना 110 सीसी के सेगमेंट में प्लेटिना को नए सेफ्टी फीचर के साथ लॉन्च करने जा रही है। बजाज Platina 110 ABS बाइक में दमदार इंजन के साथ जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल सकते है।
बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक में बेहतरीन लुक
New बजाज प्लेटिना 110 एबीएस धांसू बाइक में रियर पर डुअल-स्प्रिंग शॉक अब्जोबर्स के अलावा टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स देखने को मिल सकते है। इसके साथ ही bajaj Platina 110 एबीएस बाइक में एंटी ब्रैकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट में डिस्क और रियर पर ड्रम ब्रैक को शामिल किया गया है।
ये भी पढ़िए – Mahindra Bolero आ रही Thar लुक में Fortuner को धूल चटाने, झन्नाटेदार फीचर्स ऐसे की प्रीमियम गाड़ियाँ भी फेल, कम कीमत में ज्यादा कंफर्ट और स्पेस
बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक के नए कलर
Bajaj Platina 110 बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके साथ ही बाइक के फ्रंट और रियर में 17 inch के व्हील्स भी देखने को मिल सकते है। बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक में एबोनी ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू जैसे कलर के ऑप्शन देखने को मिल सकते है।
बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक के फीचर्स की डिटेल्स
फीचर्स की बात की जाये तो Bajaj Platina 110 बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर , एक आरामदायक सीट, लॉन्गर फ्रंट एंड रियर सस्पेंशन, डीआरएल के साथ हैलोजन हेडलैंप, एबीएस इंडिकेटर के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, गियर इंडिकेटर और गियर शिफ्ट इंडिकेटर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
ये भी पढ़िए – Maruti की सबसे सस्ती EECO आ रही स्टाइलिश लुक में, कमाल के फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ Bolero के नाक में करेंगी दम
बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक के दमदार इंजन की जानकारी
पॉवरफुल इंजन की बात करे तो Bajaj Platina 110 एबीएस बाइक में 115.45 CC का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड फ्यलू इंजेक्टिड इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 8.6 bhp की पावर और 9.81 NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बजाज platina 110 बाइक के इस इंजन में 5 गियर वाले ट्रांसमिशन का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।