फिल्म परदेश की गंगा उर्फ़ महिमा चौधरी की लाड़ली दिखने लगी हॉट एंड ब्यूटीफुल,क्रेजी लुक से देती है Alia को मात, 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस महिमा चौधरी की बेटी है बेहद हॉट देखे तस्वीरें-
फिल्म परदेश की गंगा उर्फ़ महिमा चौधरी की लाड़ली दिखने लगी हॉट एंड ब्यूटीफुल,क्रेजी लुक से देती है Alia को मात
Read Also: गुंडे मवालियो के पप्पा कहे जाने वाले Amrish Puri की बेटी के जिस्म की नुमाइस करते थकते नहीं फैन्स,देखे Photos
उनके सुर्खियों में आने की असल वजह उनकी बेटी है। बता दें कि साल 2006 में महिमा चौधरी ने कोलकाता के आर्किटेक्ट बॉबी मुखर्जी से शादी रचाई थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं साल 2007 में उन्होंने बेटी आर्यना को जन्म दिया। खबरों के मुताबिक बेटी आर्यना के जन्म के बाद उनके और उनके पति के बीच दूरियां बढ़ गई। वहीं शादी के 7 साल बाद साल 2013 में महिमा चौधरी और बॉबी मुखर्जी ने तलाक ले लिया।
तलाक होने के बाद महिमा चौधरी ने सिंगल पैरेंट के तौर पर अपनी बेटी की परवरिश की। वहीं अब आर्यना 15 साल की हो चुकी है और उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है। आर्यना देखने में अपनी मां की तरह काफी खूबसूरत हैं और अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बना रही हैं।
फिल्म परदेश की गंगा उर्फ़ महिमा चौधरी की लाड़ली दिखने लगी हॉट एंड ब्यूटीफुल,क्रेजी लुक से देती है Alia को मात
जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करेगी बिटिया
आर्यना के बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान आर्यना की मां महिमा चौधरी ने बताया कि कहा कि आर्यना अभी बहुत छोटी है और अभी उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए,वहीं दूसरी ओर आर्यना अपनी खूबसूरती से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। खबरों की मानें तो महिमा चौधरी जल्द ही दोबारा बॉलीवुड की दूसरी पारी में नजर आएंगी।