भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गॉस्टर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले नागपुर टेस्ट और दिल्ली टेस्ट में भारत को जीत मिली थी और अब इंदौर टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, अभी टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। ऐसे में टीम के बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के चलते यह मैच ढाई दिन में ही खत्म हो गया.
ऐसे में भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का इंतजार और भी लंबा हो गया है। अगर टीम यह मैच जीत जाती तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेती। ऐसे में अब टीम को चौथा टेस्ट मैच जीतना होगा.