‘भाबीजी घर…’ के मनमोहन तिवारी की बेटी को देख भूल जाएंगे स्वर्ग की अप्सराओ को,ग्लैमरस अदाओं से जीत लेती है सबका दिल। टीवी पर प्रसारित शो ‘भाभी जी घर पर है’ को आज घर-घर में लाखों दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है, जिस वजह से आज इस शो के साथ-साथ इस शो में नजर आने वाले तमाम किरदार और उन किरदारों को निभाने वाले सितारे भी लाखों फैंस के दिलों में खुद की एक काफी अहम पहचान रखते हैं। ऐसे में हमारी आज की यह पोस्ट भी इसी शो में नजर आने वाले एक ऐसे ही अभिनेता से जुड़ी हुई है, जो कि कोई और नहीं बल्कि एक्टर रोहिताश्व गौड़ हैं, जिन्होंने ‘भाभी जी घर पर है’ मैं मनमोहन तिवारी के किरदार को निभाते हुए लाखों दर्शकों के दिलों को जीता है। इनको अक्सर ही अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की खबरों को लेकर सुर्खियों में देखा जाता है।
हालांकि, पर्दे पर अभिनेता रोहिताश्व गौड़ ने मनमोहन तिवारी के किरदार को निभाया है, जिनकी कोई भी संतान नहीं है| पर, अगर निजी जिंदगी की बात करें तो, आज अभिनेता असल जिंदगी में कुल 2 बेटियों के पिता हैं। ‘भाबीजी घर…’ के मनमोहन तिवारी की बेटी को देख भूल जाएंगे स्वर्ग की अप्सराओ को,ग्लैमरस अदाओं से जीत लेती है सबका दिल। तो आज की इस पोस्ट में हम आपको अभिनेता रोहिताश्व गौड़ (Rohitashv Gour) की बेटी से मिलाने जा रहे हैं, जो आज खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड के कई बेहद पॉपुलर स्टार किड्स और अभिनेत्रियों को टक्कर देती हुई नजर आती हैं। अभिनेता रोहिताश्व गौड़ की बेटी गिती गौड़ (Giti Gour) की बात करें तो, आज भले ही उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखा है, पर सोशल मीडिया पर आज वह काफी सक्रिय रहते हैं।
‘भाबीजी घर…’ के मनमोहन तिवारी की बेटी को देख भूल जाएंगे स्वर्ग की अप्सराओ को,ग्लैमरस अदाओं से जीत लेती है सबका दिल
यह भी पढ़े :- Father of Villains अमरीश पुरी की बेटी है हुस्न की मलिका , खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगा रही आग देखें तस्वीरें
एक्टर रोहिताश्व गौड़ (Rohitashv Gour) की बड़ी बेटी गिती गौड़ (Giti Gour) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फैंस उनके बारे में हर एक बात जानने के लिए बेताब हैं। गिती गौड़ को सोशल मीडिया के जरिए अक्सर ही अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोस फैंस के साथ शेयर करते हुए देखा जाता है, जिस वजह से आज उनकी सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग भी मौजूद है। ‘भाबीजी घर…’ के मनमोहन तिवारी की बेटी को देख भूल जाएंगे स्वर्ग की अप्सराओ को,ग्लैमरस अदाओं से जीत लेती है सबका दिल। गिती गौड़ (Giti Gour) अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी एक से बढ़कर एक शानदार और बेहतरीन तस्वीरें शेयर करते हुए नजर आती हैं, जिनमें उनका बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश अवतार नजर आता है।
‘भाबीजी घर…’ के मनमोहन तिवारी की बेटी को देख भूल जाएंगे स्वर्ग की अप्सराओ को,ग्लैमरस अदाओं से जीत लेती है सबका दिल। मनमोहन तिवारी (Manmohan Tiwari) उर्फ रोहिताश्व गौड़ की दो बेटिया हैं, बड़ी बेटी का नाम गिती गौड़ और छोटी बेटी का नाम संजिती गौड़ है. दोनों ही बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, ऐसा बताया जाता है कि अभिनेता रोहिताश्व गौड़ की बेटी गिती गौड़ डांसिंग की भी काफी शौकीन है। जिसका अंदाजा सिर्फ उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल को देखकर भी काफी आसानी से लगाया जा सकता है। जहां पर वह अक्सर अपनी डांस परफॉर्मेंस की वीडियोस शेयर करती हुई नजर आती हैं।
‘भाबीजी घर…’ के मनमोहन तिवारी की बेटी को देख भूल जाएंगे स्वर्ग की अप्सराओ को,ग्लैमरस अदाओं से जीत लेती है सबका दिल
यह भी पढ़े :- Janhvi Kapoor Oops Moment : हवा में उड़ी जाह्नवी कपूर की ड्रेस, सरेआम हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार वीडियो तेजी से वायरल
गिती खुद ही अपना डांस कोरियोग्राफ करती हैं। बता दें कि गिती गौड़ Times Fresh Face में सेकंड रनर-अप रही हैं और वह जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। ‘भाबीजी घर…’ के मनमोहन तिवारी की बेटी को देख भूल जाएंगे स्वर्ग की अप्सराओ को,ग्लैमरस अदाओं से जीत लेती है सबका दिल। गिती गौड़ (Giti Gour) सोशल मीडिया साइट्स पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस का दिल धड़काती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं और वह भी अपने फैंस को बोर नहीं होने देती। इसके साथ ही गिती खूबसूरती में किसी बॉलीवुड ऐक्ट्रेसेस से कम नहीं हैं।