Suzuki ने लांच किया एथेनॉल से फर्राटेदार भागने वाला स्कूटर,कूलिंग फीचर्स और रंग रूप में छोरियो को कर रहा दीवाना, दोपहिया वहान निर्माता कंपनी सुजुकी ने इंडियन मार्केट में तीन स्कूटर्स को लांच किये है,आइये बताये इन स्कूटर्स की All डिटेल्स!
Suzuki ने लांच किया एथेनॉल से फर्राटेदार भागने वाला स्कूटर,कूलिंग फीचर्स और रंग रूप में छोरियो को कर रहा दीवाना
Read Also: Bajaj Pulsar का रिकॉर्ड ब्रेक करने आई TVS की दमदार बाइक जिसमे मिलेगा 67Kmpl का माइलेज
कंपनी ने तीन Scooter लांच किया है
भारतीय बाजार में कंपनी ने तीन स्कूटर्स को नए अवतार में लॉन्च किया है, इनमें
1.सुजुकी एक्सेस 125
2.एवेनिस 125 और
3.बर्गमैन शामिल है। आपको बता दें कि कंपनी ने तीनों स्कूटर्स के इंजन को अपडेट कर दिया है। नए अपडेट के बाद स्कूटर्स इथेनॉल से चल सकेंगे , इसके साथ ही इन्हें bs6 के दूसरे चरण के लिए भी अपडेट किया गया है। अब यह स्कूटर्स काफी कम प्रदूषण करेंगे।
Report के अनुसार
रिपोर्ट के अनुसार, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट के बताने के अनुसार सुजुकी का शक्तिशाली 125cc इंजन जो high-performing देता है और सवारों के दिल पर राज करता है, अब e20(20% इथेनॉल के साथ पेट्रोल) और obd2-ए के साथ आया है। हम अपने पूरे पोर्टफोलियो को धीरे धीरे ई20 इंधन के अनुकूल बनाने की योजना बना रहे हैं यह स्वच्छ और हरित कल के लिए कार्बन फुटप्रिंट कम कर सकेगा।
Suzuki ने लांच किया एथेनॉल से फर्राटेदार भागने वाला स्कूटर,कूलिंग फीचर्स और रंग रूप में छोरियो को कर रहा दीवाना
तीनो स्कूटर्स की कीमत
कीमत की बात करें तो सुजुकी एक्सेस 125 के स्टैंडर्ड एडिशन की ड्रम ब्रेक के साथ एक्स शोरूम कीमत 79400 रुपए, इसके डिस्क वेरिएंट की कीमत ₹83100 . एक्सेस के स्पेशल एडिशन की कीमत ₹84800 रखा गया है। राइड कनेक्ट एडिशन के साथ 89500 रुपए में मिलेगा। बता दें कि सुजुकी के एवेनिस की एक्स शोरूम कीमत 92000 तय किया है। इसका रेस एडिशन की कीमत 92300 रुपए है। वही बर्गमैन स्प्लिट की एक्स शोरूम कीमत ₹93000 रखा गया है जबकि इसके राइड कनेक्शन एडिशन की कीमत ₹97000 रखा गया है।