एक दिन में 1.9 बिलियन डॉलर के गड्डे में उतरे Elon Musk, 2 दिन में गवाई नंबर 1 की कुर्सी। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने एक बार फिर पहले पायदान पर अपनी रैंकिंग खो दी है। 48 घंटे के भीतर वह पहले पायदान से नीचे खिसक गए।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला के शेयर बुधवार को 5 प्रतिशत तक गिर गए थे। इससे उनकी नेटवर्थ पर असर पड़ा। इससे उनकी रैंकिंग में भी गिरावट दर्ज की गई।
ये भी पढ़े- Breaking News किसानो के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने बजट में दिया बड़ा तोहफा, कर्जदार किसानों का ब्याज भरेगी सरकार
दुनिया के पहले अमीर इंसान की लिस्ट से दूसरे पायदान पर फिसले एलन मस्क
उनके बाद पहले नंबर पर Louis Vuitton के CEO बर्नाड अरनॉल्ट नंबर वन की पोजिशन पर पहुंचे हैं। बता दें, दो दिन पहले ही एलन दुनिया की टॉप अमीरों की सूची में पहले नंबर पर पहुंचे थे। उस समय उनकी नेटवर्थ लगभग 187.1 बिलियन डॉलर आंकी गई थी। 48 घंटे में नंबर 1 की कुर्सी से निचे गिरे दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क। पिछले कुछ साल में काफी ज्यादा डॉलर्स का हुआ है नुकसान।
एलन मस्क ने कितने रूपये गवाए
एलन मस्क की नेटवर्थ में करीबन 1.91 बिलियन डॉलर की गिरावट देखी गई। इससे उनकी कुल संपत्ति 184 बिलियन डॉलर तक रह गई। इससे पहले नवंबर 2021 और दिसंबर 2022 एलन की नेटवर्थ करीबन 200 बिलियन डॉलर तक गिर गई थी। मात्र 2 ही दिन में पहले से दूसरे नंबर पर आ गए एलन मस्क।
ये भी पढ़े- Yes Bank में निवेश करने वालो के लिए खतरे की घंटी या सुनहरा मौका, हटने वाला है ‘सुरक्षा कवच’
एक दिन में 1.9 बिलियन डॉलर के गड्डे में उतरे Elon Musk, 2 दिन में गवाई नंबर 1 की कुर्सी
वेल्थ इकॉनोमी के लिए सबसे बड़ा घाटा साबित हो सकता है
यह दुनिया की वेल्थ इकॉनोमी का सबसे बड़ा घाटा साबित हुआ था। इसकी वजह अचानक से टेस्ला के शेयर में गिरावट दर्ज की गई थी। वॉल स्ट्रीट की मानें तो पिछला साल कंपनी का सबसे खराब साल रहा है।
<p>The post एक दिन में 1.9 बिलियन डॉलर के गड्डे में उतरे Elon Musk, 2 दिन में गवाई नंबर 1 की कुर्सी first appeared on Gramin Media.</p>