TMKOC: खतरे में है ‘जेठालाल’ की जान! हाथ में हथियार लिए दिलीप जोशी के घर के चक्कर काट रहे हैं 25 गुंडे’तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नजर आने वाले दिलीप जोशी जो शो में जेठालाल का किरदार निभाते हैं उनके चाहने वालों के लिए बड़ी बुरी खबर सामने आ रही है. अमिताभ और धर्मेंद्र के बाद दिलीप जोशी (Dilip Joshi) की जान खतरे में बताई जा रही है. दिलीप जोशी के घर के आस-पास 25 गुंडे इर्द-गिर्द घूमते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन गुंडों के हाथ में कई खतरनाक हथियार और बम हैं. जैसे ही किसी अनजान शख्स ने यह खबर नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंचाई वैसे ही पुलिस सकते में आ गई, और दिलीप जोशी को चौकन्ना रहने के लिए कह दिया.
यह भी पढ़े-इन्द्र की परियो जैसी खूबसूरत है खुंखार विलन प्राण की बेटी, हॉटनेस और फिटनेस देती है बॉलीवुड एक्ट्रेस को मात देखे वायरल तस्वीरें
खतरे में है जेठालाल की जान
View this post on Instagram
जेठालाल के किरदार से दर्शकों को हंसी और ठहाके लगाकर खुश करने वाले दिलीप जोशी के चाहने वाले यह सोच का हैरान है कि आखिर कौन है जो इतने खुशमिजाज इंसान का दुश्मन बना फिर रहा है. नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को ये फेक कॉल बीते महीने 1 फरवरी को आई थी. इस कॉल में उस शख्स ने बताया था कि कैसे दिलीप जोशी के घर के पास वाले शिवाजी पार्क में 25 गुंडे बम हथियार लिए तैनात नजर आ रहे हैं. उन्होंने केवल दिलीप जोशी को ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और मुकेश अंबानी जैसे बड़े नामों को भी अपने रडार पर ला खड़ा किया है.
यह भी पढ़े- TATA का गेम बजा देगा Mahindra Bolero का किलर लुक, कतई कमाल के फीचर्स और दमदार इंजन से करेगी Fortuner को ओवर टेक
जेठालाल के घर के बाहर घूम रहे 25 गुंडे
इस शख्स ने बताया है कि उन्होंने कुछ लोगों को इन सभी सितारों के बारे में बात करते सुना है. पुलिस ने स्कूल के बाद सिक्योरिटी टाइट कर दी है और इन सितारों को भी चौकन्ना रहने की चेतावनी दे डाली है. पुलिस मैं इस दौरान मुकेश अंबानी की सिक्योरिटी बढ़ाते हुए उन्हें z+ सिक्योरिटी मुहैया कराई है. यह खबर सुनने के बाद इन सभी स्टार्स के चाहने वाले इन्हें सिक्योरिटी के साथ चलने की हिदायत दे रहे हैं.
<p>The post TMKOC: खतरे में है ‘जेठालाल’ की जान! हाथ में हथियार लिए दिलीप जोशी के घर के चक्कर काट रहे हैं 25 गुंडे first appeared on Gramin Media.</p>