WhatsApp Account Ban: पिछले महीने की यूजर सेफ्टी मंथली रिपोर्ट जारी करते हुए WhatsApp ने करीब 29 लाख 18 हजार भारतीय अकाउंट बंद कर दिए हैं। 1 जनवरी से 31 जनवरी के बीच करीब 10,29,000 अकाउंट ऐसे थे जिन्हें कंपनी ने बिना किसी रिपोर्ट के बंद कर दिया था क्योंकि ये भारत सरकार द्वारा तय नियमों और व्हाट्सएप की पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे थे। अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल गलत काम के लिए करते हैं तो मेटा आपके अकाउंट पर भी कार्रवाई कर सकता है।
व्हाट्सएप उपयोगकर्ता हर महीने कई खातों की रिपोर्ट करते हैं, जिसके बाद व्हाट्सएप उनकी समीक्षा करता है और सही पाए जाने पर खाते को स्थायी रूप से ब्लॉक या समाप्त कर देता है। वॉट्सऐप ऐसे कदम उठाता है ताकि प्लेटफॉर्म को यूजर्स के लिए सुरक्षित बनाया जा सके। बता दें, दुनियाभर में 2 अरब से ज्यादा लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं।
दिसंबर के महीने में इतने अकाउंट हुए बैन
पिछले साल दिसंबर के महीने में WhatsApp ने देश में 36 लाख से ज्यादा अकाउंट बंद कर दिए थे. जनवरी में, व्हाट्सएप को विभिन्न खातों के संबंध में लगभग 1,461 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 1,337 में उपयोगकर्ताओं द्वारा खाते को प्रतिबंधित करने की अपील की गई, जबकि अन्य पर समर्थन और सुरक्षा के संबंध में शिकायतें दर्ज की गईं।
जल्द यूजर्स को मिलेगा यह ऑप्शन
WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके तहत लोग स्टेटस रिपोर्ट कर सकेंगे। नए फीचर के बाद अगर आपको किसी का स्टेटस सही नहीं लगता है या सामने वाले ने गलत कंटेंट पोस्ट कर दिया है तो आप तुरंत इसकी शिकायत व्हाट्सएप पर कर सकते हैं। समीक्षा करने पर, व्हाट्सएप इसे तुरंत हटा देगा। इसके अलावा जल्द ही यूजर्स को स्टेटस पर वॉयस नोट्स लगाने की भी सुविधा मिलेगी।