रॉकेट बना अडानी ग्रुप का शेयर, तूफान की तरफ पकड़ी तेजी, 5 में लगा अपर सर्किट Adani Group की कंपनियों में आई तेजी के चलते बीते 24 घंटे में उनकी संपत्ति 2.19 अरब डॉलर बढ़ी है और इस इजाफे के साथ वे तीन पायदान ऊपर उठकर अब अरबपतियों की लिस्ट में 30वें नंबर पर पहुंच गए हैं. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक गौतम अडानी की नेटवर्थ 39.9 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी.लंबे समय से बुरे दौर से गुजर रहे गौतम अडानी (Gautam Adani) के लिए शेयर बाजार से लगातार दूसरे दिन अच्छी खबर आई है. दरअसल, मंगलवार की तरह सप्ताह की तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी Adani Stocks में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर हैं और इनमें से पांच में अपर सर्किट लगा है. Adani Enterprises के शेयरों में आज भी 12 फीसदी तक की तेजी आई है.
यह भी पढ़े- Innova के अरमान चकना चूर कर देगा Ertiga का किलर लुक, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, कम कीमत में फुल VIP वाली फीलिंग
अडानी एंटरप्राइजेज में आया 12% का उछाल
12% उछला अडानी एंटरप्राइजेज अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) आने के बाद अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के लिए बुधवार का दिन भी मंगलवार की तरह ही मंगलमय साबित हो रहा है. शेयर बाजार की शुरुआत के साथ ही गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर रॉकेट की रफ्तार से भागने लगे. दोपहर 12.40 बजे तक Adani Enterprises Ltd का स्टॉक 11.73% की उछाल के साथ 1,523.80 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था.
यह भी पढ़े-
यह भी पढ़े- Mahindra को दिन में तारे दिखा देगी Toyota की Luxury SUV, झन्नाटेदार फीचर्स के साथ फर्राटेदार इंजन, अब Fortuner का क्या होगा
अडानी ग्रुप के Port शेयरों से लेकर Acc तक आई तेजी
अडानी ग्रुप के अन्य शेयरों की बात करें तो Adani Ports के शेयर 1.42% या 8.40 रुपये प्रति शेयर की उछाल के साथ 600.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे. Adani Total Gas Ltd के स्टॉक्स 3.37% या 22.85 रुपये चढ़कर 701.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. Ambuja Cements Ltd के शेयर 2.02% की तेजी लेकर 349.00 रुपये और ACC Ltd के शेयर 1 फीसदी की उछाल के साथ 1,749.05 रुपये के स्तर पर थे.
इन शेयरो में लगा अपर सर्किट
अपर सर्किट लगा इन शेयरों में बुधवार को कारोबार के दौरान अडानी की पांच कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा. इनमें शामिल Adani Power Ltd 4.99% चढ़कर 153.60 रुपये पर पहुंच गया. Adani Wilmar Ltd भी 4.99% की उछाल के साथ 379.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. Adani Green Energy Ltd के शेयरों में भी अपर सर्किट लगा और ये 5% की बढ़त लेते हुए 509.55 के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. इस लिस्ट में Adani Transmission Ltd के स्टॉक्स भी शामिल हैं और ये 4.99% की तेजी के साथ 675.00 रुपये, जबकि New Delhi Television Ltd (NDTV) के शेयर 5% उछलकर 199.65 रुपये पर पहुंच गए थे.
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का अडानी शेयरों पर पड़ा बुरा असर
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का अडानी शेयरों पर पड़ा बुरा असर बीते 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद अडानी की कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट का बेहद बुरा असर उनकी नेटवर्थ पर पड़ा है. रिपोर्ट जारी होने से पहले अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे पायदान पर काबिज थे, लेकिन देखते ही देखते वे 34वें नंबर पर पहुंच गए थे. लेकिन बीते दो दिनों में शेयरों में आई तूफानी तेजी के चलते उनकी नेटवर्थ में भी इजाफा हुआ है और ये करीब 40 अरब डॉलर हो गई है.
<p>The post रॉकेट बना अडानी ग्रुप का शेयर, तूफान की तरह पकड़ी तेजी, 5 में लगा अपर सर्किट first appeared on Gramin Media.</p>