ग्लोबल मार्केट में तहलका मचाने आ रही 6 Sec में 60Km की स्पीड पकड़ने वाली धांसू बाइक,देखे Disk Break डिटेल, रोजाना मार्केट में एक से बढ़कर Ev Bike लांच होते रहती है,आइये आज हम आपको Matter की सबसे अच्छी और बेस्ट बाइक के बारे में बताने वाले है,इस बाइक के डिफरेंट फीचर्स यह है कि इसमें इमरजेंसी एक्सीडेंड असिस्ट फीचर है। जिससे वाहन चलाते हुए सड़क पर किसी भी हादसा होने की स्थिति में यह सिस्टम चालक के लोकेशन को हेल्प सेंटर से कनेक्ट कर देगा।देखे पूरी डिटेल
ग्लोबल मार्केट में तहलका मचा रही 6 Sec में 60Km की स्पीड पकड़ने वाली धांसू बाइक,देखे Disk Break डिटेल
Read Also: 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ लांच होगी Citroen EV,जो देगी Tata Tigor को टक्कर,देखे कीमत
6 Sec में 60 Km तक की पकड़ती है Speed
Ahmadabad बेस्ड स्टार्टअप कंपनी Matter की यह दमदार Ev Bike महज 6 सेकंड में 60 किलोमीटर तक की गति पकड़ने की क्षमता रखती है। बाइक में पावरफुल 10 kW की बैटरी है। यह 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जुड़ी है। कंपनी दावा करती है कि इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 125Km तक चलेगी।
दोनों पहियों में Disk Break & ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)
बाइक में थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम, डुअल सेंसर सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक के दो वेरिएंट Aera 5000 और Aera 5000 Plus बाजार में उतारे गए हैं। Matter AERA 5000 1.43 लाख रुपये शुरूआती कीमत पर उपलब्ध (एक्स-शोरूम) है।
ग्लोबल मार्केट में तहलका मचा रही 6 Sec में 60Km की स्पीड पकड़ने वाली धांसू बाइक,देखे Disk Break डिटेल
अलग-अलग Riding Modes
बाइक की डिलीवरी जुलाई 2023 तक शुरू हो जाएगी। बाइक में इनबिल्ट एक्टिव कूलिंग सिस्टम, अलग-अलग राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। बैटरी सामान्य चार्जर से 5 घंटे में चार्ज होती है। वहीं, DC फास्ट चार्जर से महज 2 घंटे का ही फुल चार्ज हो जाती है।
बहुत से Features मिलेंगे इस बाइक में
वाई-फाई, ब्लूटूथ(Wifi)
रियल टाइम बैटरी कंजप्शन
सॉफ्टवेयर को ओवर द एयर (OTA) अपडेट
7 इंच का LCD ट्चस्क्रीन (Touch Screen)
ऑपलाइन नेविगेशन, एक्सीडेंट डिटेक्शन और इमरजेंसी नॉटिफिकेशन
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी (Smartphone Conectivity)