घर पर पैसों की कमी होने से लोगों की परेशानियां बढ़ने लगती है। ऐसे में लोग सोचते हैं कि उन्हें कौन ऐसा काम करना चाहिए जिससे कि उनके घर में पैसे रुपए का आगमन हो। पैसों के कम होने से लोग चिड़चिड़ा होने लगते हैं।
कई बार ऐसा देखा जाता है कि काफी मेहनत के बाद भी हमें धन लाभ नहीं होता है और हमारी परेशानी बढ़ती जाती है। लोग कई तरह के उपाय करना चाहते हैं जिससे उनके घर में पैसा रुपए आया और उनकी परेशानी खत्म हो।
घर पर करें यह 4 उपाय, होने लगेगा धन दौलत की बारिश,खुश होगी मां लक्ष्मी
अगर आपके घर में भी पैसे रुपए की कमी है तो आप यह उपाय कर सकते हैं –
Also Read:Vastu Tips-घर पर करे यह छोटा सा टोटका, घर में आने लगेंगे अपार धन और दौलत
शुक्रवार को मां दुर्गा को चढ़ाएं लाल फूल –
अगर आपके घर में पैसों की कमी है तो और शुक्रवार को मां दुर्गा को लाल गुड़हल का फूल चढ़ाएं। ऐसा करने से आपके घर में पैसों का आगमन होगा।
घर पर करें यह 4 उपाय, होने लगेगा धन दौलत की बारिश,खुश होगी मां लक्ष्मी
रोजाना महालक्ष्मी को चढ़ाया एक सिक्का –
शुगर आपके घर में पैसों की कमी है तो आप रोजाना महालक्ष्मी को एक से सिक्का चढ़ा सकते हैं। चढ़ाए हुए सिक्के को उठाकर उसके बाद उसे अपनी तिजोरी में रखें ऐसा करने से आपको धन लाभ होगा।