भोपाल, 1 मार्च (हि.स.)। उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि उद्यानिकी किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिये शुरू की जा रही खेत चेन फेंसिंग योजना का लाभ जल्द मिलेगा।
राज्य मंत्री कुशवाह बुधवार को मंत्रालय में विभागीय समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चेन फेंसिंग योजना को शुरू करने की तैयारियाँ की जा रही हैं। उन्होंने माली प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र देने सहित अन्य विभागीय कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। बैठक में संचालक उद्यानिकी निधि निवेदिता, महाप्रबंधक एमपी एग्रो संजय गुप्ता और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।