टेक्नो का पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च दो फ्रंट कैमरा के साथ लुक देख आपका भी आ जायेगा दिल। टेक्नो ने अपना पहला फोल्डेबल फैंटम वी फोल्ड फोन लॉन्च कर दिया है। Tecno Phantom V Fold कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन है। बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2023) में कंपनी ने फोल्डेबल फैंटम वी की घोषणा की है।
ये फोन खासतौर पर डिजाइन, बड़े डिस्प्ले और बैटरी के लिए दमदार माना जा रहा है। Tecno Phantom V Fold में मीडियाटेक Dimensity 9000+ प्रोसेसर दिया गया है जिसका AnTuTu स्कोर 1.08 मिलियन है। Phantom V Fold में डुअल सिम सपोर्ट है और इसमें डुअल 5G प्रोसेसर भी है। Tecno Phantom V Fold को लेकर दावा है यह लेफ्ट से राईट की ओर फोल्ड होने वाला दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है।
यह भी पढ़े :- Poco C55 धाकड़ कैमरा और शानदार फीचर्स के साथ आपके लिए बेस्ट ऑप्शन,फीचर्स जानकर आप भी कहेंगे- अरे वाह!
Tecno Phantom V Fold के स्पेसिफिकेशन
फैंटम वी फोल्ड फोन के डिस्प्ले की बात करे तो ये फोन खुलने पर एक बड़ी 7.85-इंच डिस्प्ले के साथ है। इसमें 2000×2296 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 120Hz LTPO स्क्रीन पैनल है। जबकि, बंद होने पर 6.42-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ है जिसमें 1080×2550 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन है।
Tecno का पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च दो फ्रंट कैमरा के साथ लुक देख आपका भी आ जायेगा दिल
टेक्नो का पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च दो फ्रंट कैमरा के साथ लुक देख आपका भी आ जायेगा दिल। बैटरी की बात करें तो इसमें 45W वायर्ड चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है। टेक्नो का दावा है कि फैंटम वी फोल्ड सिर्फ 15 मिनट में 40 प्रतिशत रिचार्ज कर सकता है और 55 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है।
यह भी पढ़े :- Vivo V27 वीवो का तगड़ा धासु स्मार्टफोन दमदार कैमरा और यूनिक फीचर्स के साथ लॉन्च कीमत भी मात्र इतनी
Tecno Phantom V Fold के साथ अल्ट्रा क्लिन 5 लेंस कैमरा सिस्टम भी दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। Tecno Phantom V Fold में दो फ्रंट कैमरा हैं। कंपनी की ओर से फोन के सभी फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।