Toyota innova Hycross MPV : बड़ी से बड़ी MPV की मुश्किले बढ़ाने आ रही 7 सीटर नई Toyota Hycross, सुपर लुक के साथ मिलेंगे लाजवाब फीचर्स और दमदार इंजन। टोयोटा मोटर ने अपनी बहुप्रतीक्षित मल्टी पर्पस व्हीकल Toyota Innova Hycross एमपीवी को भारतीय बाजार में जल्द लांच किया जा रहा है। यह एक सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल है। टोयोटा इनोवा Hycross MPV में जबरदस्त फीचर्स के साथ दमदार इंजन देखने को मिल सकता है।
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी के स्टाइलिश कलर की जानकारी
कलर की बात की जाये तो Toyota Innova Hycross में सुपर व्हाइट, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, सिल्वर मेटैलिक, एटिट्यूड ब्लैक माइका, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन, अवंत गार्डे ब्रॉन्ज मेटैलिक और एक रोमांचक नए रंग ब्लैकिश एजहा ग्लास फ्लेक कलर के ऑप्शन देखने को मिल सकते है। टोयोटा इनोवा Hycross mpv में काले और दो नए रंगों चेस्टनट और ब्लैक और डार्क चेस्टनट में इंटीरियर, एडवांस्ड और प्रीमियम लुक देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़िए – Thar का गेम खत्म करने मार्केट में जल्द लांच होगी Maruti की 5 Door नई Jimny, तूफानी फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ मचाएंगी भौकाल
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी में दमदार सेफ्टी फीचर्स
स्टैंडर्ड Safety फीचर्स की बात की जाये तो Toyota Hycross MPV में डायनैमिक रडार क्रूज कंट्रोल , लेन ट्रेस असिस्ट, ऑटो हाई बीम , ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर सिस्टम, प्री-कोलिजन सिस्टम और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट सिस्टम फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके साथ ही टोयोटा Hycross mpv में 6 SRS एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रियर डिस्क ब्रेक, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, डायनेमिक बैक गाइड के साथ एक पैनोरमिक व्यू मॉनिटर और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे अपडेटेड फीचर्स देखने को मिल सकते है।
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी में धमाकेदार फीचर्स की डिटेल्स
Advance फीचर्स की बात की जाये तो Toyota Innova Hycross mpv में ऊंची और वेंटिलेटेड सीट्स आराम और कंफर्ट को बढ़ाती हैं। इसके साथ ही टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी में नई पेश की गई वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स भारत में पड़ने वाली गर्मी का ख्याल रखती हैं। toyota hycross में JBL प्रीमियम 9 स्पीकर सिस्टम के साथ 10.1 इंच कनेक्टेड डिस्प्ले ऑडियो, सेगमेंट-फर्स्ट पावर्ड ओटोमन सीट्स और मल्टी-जोन A/C शानदार जैसे एडवांस फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़िए – Maruti Swift के sporty लुक ने मार्केट में उड़ाया गर्दा, सस्ते कीमत में ADAS सिस्टम और तूफानी फीचर्स, भरपूर माइलेज के साथ जल्द होगी लांच
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी में पॉवरफुल इंजन
Powerfull इंजन की बात की जाये तो Toyota Hycross में पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकते है। New Toyota Hycross में में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर गैसोलीन का पहला इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 171 बीएचपी की अधिकतम पावर और 205 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी के इस इंजन के साथ एक CVT लगा हुआ मिल रहा है।