Chickpea Farming: आज ही शुरू करे काबुली चने की खेती और कमाए लाखो रूपये, 10 से 12 हजार रुपये क्विंटल बिकता है यह चना, पूरी जानकारी। हम आपको आज बताने जा रहे है ऐसे किसान के बारे में जिन्होंने एक एकड़ में काबुली चने की बुवाई में 40 हजार रुपये की लागत के साथ की और 60 हजार रुपये का मुनाफा कमाया. यहाँ हम आपको जानकारी के लिए बता दे कि काबुली चना 10 से 12 हजार रुपये प्रति क्विंटल में बिकता है. बता दें कि इस साल फसल की उपज में वृद्धि हुई है, ऐसे में किसान बढ़िया मुनाफा कमाने की उम्मीद कर रहे हैं. जानिए इस कबूली चने की खेती के बारे में पूरी जानकारी।
ये भी पढ़े- बहुत महंगा बिक रहा है 50 पैसे का स्वतंत्रता का 50वां वर्ष वाला सिक्का, मार्केट में है काफी ज्यादा डिमांड, मिल रही है मुँह…
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के अर्धपुर को काबुली चने की खेती का हब माना जाता है
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले का अर्धपुर तहसील काबुली चने की खेती का हब बनता जा रहा है. यहां के किसान 20 साल से लगातार काबुली चने की खेती करते आ रहे हैं. इसी तहसील के देलुब गांव के किसान को 100 एकड़ में काबुली चने की खेती से सालाना 60 लाख रुपये का मुनाफा हासिल हुआ है. अगर आप भी अच्छी तरह से खेती करे तो आप भी मोटा पैसा कमा सकते है और जितनी जमीं आपके पास होगी खेती करने के लिए उतना ही आपको फायदा होगा।
जानिए कितनी लगती है लागत और कितना होता है मुनाफा
किसान बताते हैं कि एक एकड़ में काबुली चने की बुवाई में 40 हजार रुपये की लागत आती है. 60 हजार रुपये का मुनाफा होता है. काबुली चना 10 से 12 हजार रुपए प्रति क्विंटल में बिकता है. बता दें कि इस साल फसल की उपज में वृद्धि हुई है, ऐसे में किसान बढ़िया मुनाफा कमाने की उम्मीद कर रहे हैं. वहीं, पिछले साल उपज में गिरावट के चलते किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. कम समय में ज्यादा पैसे देने वाला है यह बिज़नेस।
काबुली चने की खेती में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है
अर्धपुर तहसील में देलुब के किसान बड़ी मात्रा में काबुली चना उगाते हैं. नांदेड़ में यह फसल पिछले 20 वर्षों से रबी मौसम की प्रमुख फसल के रूप में देखा जाता है. यहां काबुली चना का क्षेत्रफल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इस कारण देलुब अब काबुली चना के गांव के तौर पर जाना जाने लगा है. इस गांव में ज्यादातर लोग या बोलो सभी लोग काबुली चने की खेती करते है और अपनी पूरी मेहनत लगा देते है और उसी प्रकार उन्हें इसका रिजल्ट भी प्राप्त होता है।
ये भी पढ़े- रसगुल्ले से ज्यादा रसभरी है मनोज बाजपेयी की पत्नी, इनकी खूबसूरती के आगे पानी भरती है बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस, देखे वायरल तस्वीरें
इस गांव के एक किसान के 100 एकड़ में काबुली चने की खेती की है
देलुब गांव के किसान पिछले कुछ वर्षों से काबुली चने की खेती कर रहे हैं. संतोषजनक उपज होने के चलते उन्होंने इस फसल के रकबे में वृद्धि कर दी है. इस साल उन्होंने 100 एकड़ में काबुली चना लगाया है और अच्छी आमदनी हो रही है. वह बेहद खुश हैं. किसान कहते हैं कि अगर फसल से किसान को अच्छा मुनाफा मिलता है तो किसान दुगनी मेहनत और हौसले से खेती करता है. वैसे भी सब्जियों के लिए ज्यादा उपयोग में आने वाला काबुली चना हर कार्यक्रम में नजर आता है और साथ में मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड में है।
<p>The post आज ही शुरू करे काबुली चने की खेती और कमाए लाखो रूपये, 10 से 12 हजार रुपये क्विंटल बिकता है यह चना, पूरी जानकारी first appeared on Gramin Media.</p>