मध्यप्रदेश में ऐसे तो घूमने के लिए कई खूबसूरत जगह हैं जहां पर टूरिस्ट घूमने के लिए विदेशों से भी आते हैं। यहां पर खूबसूरत महाराजाओं के महल के साथ-साथ हिंदू और जैन मंदिरों की अद्भुत कलाकारी देखने को मिलती है। लेकिन इस शहर में कुछ ऐसी जगह भी है जो कि बहुत ही डरावनी है और यहां पर लोग डर से जाने के बारे में सोचते भी नहीं है।
आपको सुनकर इस बात को भले ही हैरानी होगी लेकिन यह बात बिल्कुल सच है। मध्यप्रदेश में कुछ ऐसी जगह है जिसके आसपास लोग जाना भी नहीं चाहते हैं और यह सभी भयानक जगहों में शामिल है।
ये है मध्यप्रदेश की सबसे Haunted जगहें, इनका नाम सुनते ही डर से कांपने लगते हैं लोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि इन सब जगह का सीधा संबंध भूत प्रेत आत्माओं से जुड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लोग यहां जाने से इतने डरते हैं क्योंकि यहां पर भूत और आत्मा भटकती है साथ ही साथ रोने की आवाज आती है।
Also Read:MP बजट से किसानो को मिलेगी राहत,डिफॉल्टर किसानों के कर्ज का ब्याज भरेगी सरकार
तो आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के कुछ डरावनी जगहों के बारे में –
>> भोपाल शहर का सबसे खतरनाक भूत बंगला.
मध्यप्रदेश के खतरनाक जगहों में भोपाल शहर का एक बांग्लादेश जीत है जिसे भूतों का घर कहा जाता है। काफी लंबे समय से यह बंगला ऐसे ही विरान पड़ा हुआ है और इस बंगले के पास भी जाने से लोग डरते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर भूतों का वास है।
>> भोपाल शहर का खतरनाक जगह में शामिल है डॉव इंडस्ट्रियल कंपलेक्स
आपको बता दें कि भोपाल का या इंडस्ट्रियल बिल्डिंग 1984 मैं हुई गैस त्रासदी से जुड़ा हुआ है और इस बिल्डिंग को भोपाल का सबसे खतरनाक बिल्डिंग माना जाता है। लोगों की माने तो इस बिल्डिंग में आत्माएं फंसी हुई है और वह हर लोगों के गेट चाची में हुए मौत के कारण यहां पर आत्मा भटकती है।
>> मध्यप्रदेश के इंदौर की डरावनी बिल्डिंग
मध्य प्रदेश के एमजी रोड पर स्थित एमपी बिल्डिंग यहां का सबसे भूतिया बिल्डिंग माना जाता है और कहा जाता है कि यहां पर सालों पहले एक महिला ने सुसाइड कर लिया था उसके बाद यहां पर और सामान्य गतिविधियां होने लगी। एक-एक करके लोगों ने इस बिल्डिंग को खाली कर दिया और यह मध्यप्रदेश का खौफनाक जगह माना जाता है।
>> जबलपुर का भूतिया पीपल का पेड़
जबलपुर में लगे भूतिया पीपल के पेड़ को भी मध्य प्रदेश का सबसे डरावनी जगह माना जाता है। जबलपुर के बीटी रोड पर लगा एक पीपल का पेड़ लोगों के लिए मध्य प्रदेश का सबसे डरावनी जगह बन गया है और लोगों का कहना है कि यहां पर आत्माओं का वास है।