मध्यप्रदेश के वर्तमान वित्त मंत्री “श्री जगदीश देवड़ा” ने आज विधानसभा में पेश किया 2023-24 का बजट,उन्होंने जैसे ही सदन में बजट भाषण पढ़ना शुरू किया, तभी कांग्रेस ने जोरदार हंगामा किया,सदन में जय महाकाल के नारे लगाए गए, विपक्ष ने गैस सिलेंडर के दामों को लेकर भी जोरदार प्रदर्शन किया,इस बीच नेता प्रतिपक्ष सहित विपक्ष के सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया,विपक्ष विधानसभा में गांधी प्रतिमा पर धरने पर बैठ गए,
MP बजट 2023-24 में क्या है नया और खास,इन मुख्य बिन्दुओ पर पेश हुआ बजट
Read Also: पेश हुआ मध्यप्रदेश का बजट,हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराएगी सरकार,देखिये कैसा 2023 बजट
नया और खास,इन मुख्य बिन्दुओ पर पेश हुआ मध्यप्रदेश 2023-24 का बजट
1. नई आशा, नए विश्वास का बजट- सीएम शिवराज सिंह चौहान
सीएम शिवराज ने कहा कि आज का बजट अद्भुत रहा. जगदीश देवड़ा को बधाई देता हूं. पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए आत्मनिभर एमपी और गरीब कल्याण का बजट है. किसानों की आय बढ़ाने का बजट है. सही मायने में जनता का बजट है।
2. इस बजट से राम राज्य की कल्पना साकार- गृह मंत्री मिश्रा
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि होली के त्योहार पर बन रहा दिवाली का त्योहार. इस बार बजट में कोई नया टैक्स नहीं. बजट में राम राज्य की कल्पना को साकार किया गया. विपक्ष सिर्फ हल्ला कर रहा है. 3 साल में एक भी सारगर्भित बहस नहीं सुनी.
MP बजट 2023-24 में क्या है नया और खास,इन मुख्य बिन्दुओ पर पेश हुआ बजट
3. 3346 गौशालाओं का होगा निर्माण, दिव्यांगों-बुजुर्गों के लिए 3986 करोड़ का बजट
वित्त मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 3346 गौशालाओं का निर्माण होगा. संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क बनेगा. भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क बनेगा. नई शिक्षा की नीति के लिए 277 करोड़ का प्रावधान. दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए 3986 करोड़ रुपये का बजट, नगरीय निकाय के लिए 842 करोड़ रुपये का बजट, स्थानीय के लिए 3 हजार 83 करोड़ रुपये का बजट. चित्रकूट में दिव्य वनवासी राम लोक डेवलप हो
4. कोराना राहत राशि, किसान, महंगाई पर विपक्ष का हंगामा
कोरोना मृतकों के परिवारों को राहत राशि, शिक्षकों की कमी, किसान, महंगाई के मुद्दे पर लगातार हंगामा कर रहा है विपक्ष. बसपा विधायक रामबाई ने कहा कि संबल योजना का पैसा नहीं मिल रहा है. वहीं, कांग्रेस ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर्स उपलब्ध नहीं हैं
MP बजट 2023-24 में क्या है नया और खास,इन मुख्य बिन्दुओ पर पेश हुआ बजट
5. चुनावी जुमला है यह बजट, सिर्फ झूठ है- कमलनाथ
मध्य प्रदेश के बजट पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि यह झूठी सरकार का झूठा बजट है. यह सत्यनाश का बजट है. सब प्रस्तावित, सबका बस प्रवधान है. यह बजट सिर्फ 3 महीने का है. चुनावी जुमला है बजट. इस साल 1 करोड़ बेरोजगार हैं मध्य प्रदेश में. डॉक्टर, शिक्षक की कमी 25 फीसदी बढ़ी है. यह बजट सिर्फ एक फॉर्मेलिटी है. लाड़ली बहन योजना सिर्फ एक नाटक है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम महिलाओं को 1500 रुपये देंगे
6. अब हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराएगी सरकार- श्री जगदीश देवड़ा
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि अब सरकार हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराएगी. सिंचाई परियोजना के लिए 11 हजार 50 करोड़ रुपये का बजट, किसानों को हर साल 10,000 की आर्थिक सहायता, डिफॉल्टर किसानों का कर्ज भरेगी सरकार, सीएम किसान कल्याण योजना के लिए 3200 करोड़ रुपये का बजट. वित्त मंत्री ने बताया कि सकल घरेलू उत्पाद में मध्य प्रदेश का योगदान 4.8% फीसदी है
7. एमबीबीएस की सीटों और कन्या विवाह योजना की प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी
इंदौर, भोपाल में मेट्रो रेल के लिए 710 करोड़ रुपये का बजट, छिंदवाड़ा यूनिर्वसिटी का नाम राजा शंकर शाह होगा. 9000 नए सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे. उसके लिए 277 करोड़ रुपये का बजट. इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर का होगा विकास. 105 रेलवे ब्रिज का प्रस्ताव. एमबीबीएस सीट 2055 से बढ़ाकर 3605 की जाएंगी. हवाई पट्टियों के विकास के लिए 80 करोड़ रुपये का बजट. कन्या विवाह योजना की प्रोत्साहन की राशि 51 से 55 हजार की गई.
8. खेल विभाग का बजट बढ़कर हुआ 738 करोड़ रुपये, कोई नया टैक्स नहीं
सीएम राइज स्कूल के लिए 3230 करोड़ रुपये का बजट. सरकार ने बजट में किसी नए टैक्स का प्रस्ताव नहीं किया. सीएमन बालिका स्कूटी योजना का ऐलान. फर्स्ट आने वाली स्कूली छात्रा को स्कूटी मिलेगी. स्कूलों में खाली पदों पर भर्ती का ऐलान. नारी कल्याण के लिए 1 लाख 2976 करोड़ रुपये आवंटित. सीएम कौशल योजना के लिए 1000 करोड़ रुपये का बजट. खेल विभाग का बजट बढ़ाकर 738 करोड़ रुपये किया. प्रदेश में 1 लाख सरकारी नौकरियों का ऐलान. आहार अनुदान के लिए 300 करोड़ रुपये का बजट. लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ रुपये का बजट, महिला स्व-सहायता के लिए 600 करोड़ रुपये का बजट.
9. 900 किमी लंबा बनेगा नर्मदा प्रगति पथ
मध्य प्रदेश का कुल बजट 3 लाख 14 हजार 25 करोड़ रुपये. एमपी की विकास दर 26.43% है. प्रदेश में 900 किमी का नर्मदा प्रगति पथ बनेगा. मातृत्व वंदना योजना के लिए 467 करोड़ रुपये का बजट. सरकार ने बताया कि उसने प्रदेश की 3124 किमी की सड़कों को सुधारा. मोटे अनाज के लिए 1000 करोड़ रुपये का बजट. 11हजार एकड़ मे सुगंधित खेती को बढ़ावा देगी सरकार. घुमंतू जातियों के रोजगार के लिए 252करोड़ रुपये का बजट
10. गैस सिलेंडर के दाम एमपी में नहीं बढ़ने चाहिए- कमलनाथ
लगातार बड़ रहे शोर-शराबे के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विपक्ष बजट भाषण में खलल न डाले. उन्होंने सदन में शांति की अपील की. दूसरी ओर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आश्वासन दें कि मध्य प्रदेश में गैस के दाम न बढ़ें
11. महिला को सशक्त बनाने लाई गईं कई योजनाएं- देवड़ा
वित्त मंत्री ने बताया कि महिला को सशक्त बनाने योजनाएं लाई गईं हैं. महिला स्व-सहायता के लिए 600 करोड़ रुपये का बजट, लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ रुपये का बजट, लाडली बहना योजना के लिए 7000 करोड़ रुपये का बजट है. इसी तरह आहार अनुदान के लिए 300 करोड़ रुपये का बजट है
12. 1 लाख सरकारी नौकरियों का ऐलान, फर्स्ट आने वाली स्कूली छात्रा को स्कूटी
सीएम राइज स्कूल के लिए 3230 करोड़ रुपये का बजट. सरकार ने बजट में किसी नए टैक्स का प्रस्ताव नहीं किया. सीएमन बालिका स्कूटी योजना का ऐलान. फर्स्ट आने वाली स्कूली छात्रा को स्कूटी मिलेगी. स्कूलों में खाली पदों पर भर्ती का ऐलान. नारी कल्याण के लिए 1 लाख 2976 करोड़ रुपये आवंटित. सीएम कौशल योजना के लिए 1000 करोड़ रुपये का बजट. खेल विभाग का बजट बढ़ाकर 738 करोड़ रुपये किया. प्रदेश में 1 लाख सरकारी नौकरियों का ऐलान. आहार अनुदान के लिए 300 करोड़ रुपये का बजट
13. सदन से विपक्ष का वॉकआउट, जमकर हो रहा हंगामा
हंगामे के बीच वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का भाषण शुरू है. विपक्ष के विधायकों ने रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी पर हंगामा किया. नेता प्रतिपक्ष के साथ विपक्ष के सदस्यों ने वॉकआउट किया. कांग्रेस विधायक विधानसभा में गांधी प्रतिमा पर धरने पर बैठे
14. वित्त मंत्री देवड़ा पहुंचे विधानसभा
मध्य प्रदेश का बजट बुधवार को विधानसभा में पेश होगा. उससे पहले हुए मंगलवार को प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट में प्रदेश की विकास दर 26.3 फीसदी होने की बात कही गई
15. कैबिनेट की बैठक खत्म, कुछ ही देर में पेश होगा बजट
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा पहुंच गए हैं. उन्होंने कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लिया. कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. थोड़ी ही देर में वे विधानसभा में बजट पेश करेंगे
16. बजट थोड़ी देर में, कैबिनेट ब्रीफिंग कर रहे गृह मंत्री मिश्रा
बजट के लिए मंत्रियों, विधायकों का विधानसभा सभा कक्ष में पहुंचने का सिलसिला हुआ शुरू हो गया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की ब्रीफिंग कर रहे हैं
17. बजट थोड़ी देर में, कांग्रेस विधायकों का विधानसभा गेट पर प्रदर्शन
कांग्रेस विधायक गैस सिलेंडर लेकर विधानसभा पहुंचे हैं. गैस सिलेंडर के बढ़ रहे दावों को लेकर वे बड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें पुलिसकर्मियों ने विधानसभा गेट पर रोक दिया है
18. लोगों के जीवन में बदलाव लाएगा यह बजट- मिश्रा
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा मैं मानता हूं कि यह यह बजट बेहतर साबित होगा. यह बजट जनता के जीवन में बदलाव लाएगा. हमारी सरकार हर बार जनता के बीच जनहित हितैषी बजट, जन कल्याणकारी बजट लाती है. सभी वर्गों का ध्यान रखा जाता है