बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म Gadar 2 जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। इस बार मूवी में सनी देओल की बहू का रोल भी देखने को मिलेगा, जिसे सिमरत कौर प्ले करती दिखाई देंगी। ये हसीना इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से लाइमलाइट बटोर रही है। जब हमने इस अदाकारा के इंस्टाग्राम हैंडल पर नजर डाली, तो उनका गजब का स्टाइल देखने को मिला। बता दें कि सिमरत कई पंजाबी म्यूजिक एल्बम्स में नजर आ चुकी हैं और सुपरहिट पंजाबी सॉन्ग बुर्ज खलीफा में भी दिखाई दी थीं।
सनी देओल की ऑनस्क्रीन बहू हैं बला की खूबसूरत, हर एक तस्वीर में लगती हैं कमाल
Read Also: Madhuri Dixit अपनी खूबसूरती से देती है आज की एक्ट्रेस को मात,55 की उम्र में लगती है 25 की
बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले सिमरत तेलुगु इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं। हसीना बहुत जल्द ही फिल्म ‘गदर 2′ में सनी देओल के बेटे की बहू के रूप में नजर आएंगी। हालांकि रियल लाइफ में अदाकारा बहुत ही मॉर्डन हैं। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि हसीना साटन फैब्रिक की इस मिनी ड्रेस में स्टाइल मारती नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए बेल्ट बांधी हुई थी और पार्टी लुक को वाइट हील्स, हूप ईयररिंग्स, पोनीटेल के साथ कम्पलीट किया था।
सनी देओल की ऑनस्क्रीन बहू हैं बला की खूबसूरत, हर एक तस्वीर में लगती हैं कमाल
पार्टी के लिए बॉडीकॉन ड्रेस है परफेक्ट
अगर आप पार्टी लवर हैं, तो सिमरत के इस लुक को भी कैरी कर सकती हैं। तस्वीर में वह रेड कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में दिख रही हैं। जो पार्टी के लिए बहुत ही परफेक्ट रहती हैं। इस तरह की सीक्वन वर्क वाली ड्रेसेस नाइट कॉकटेल पार्टीज के लिए बढ़िया रहती हैं। आउटफिट में हॉल्टर नेकलाइन दी गई थी और मिनिमल मेकअप से उन्होंने इसे कम्पलीट किया था।
फैशन सेंस है जबरदस्त
इस लुक में देखिए कि कैसे सिमरत ने रेड कलर के टैंक टॉप के साथ खुद को स्टाइल किया है। एक तस्वीर में वह इस टॉप के साथ डेनिम कारगो जींस पहने हुए दिख रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में टैंक टॉप के साथ वह लैवंडर पैंट और जैकेट में दिख रही हैं। ऐसे लुक के साथ आप बालों को खुला छोड़ सकती हैं या दो पोनीटेल बना सकती हैं। जो आपको एकदम क्यूट लुक देगा।
ट्रेडिशनल लुक में ढाती हैं कहर
ऐसा नहीं है कि सिमरत सिर्फ वेस्टर्न अटायर्स ही पहनना पसंद करती हैं, बल्कि वह ट्रेडिशनल लुक में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं। पीच शेड के इस एंब्रॉइडर्ड लहंगे में उनकी सुंदरता देखने लायक है। मेकअप के साथ उनका लुक इतना प्यारा लग रहा है, जो बी-टाउन की हसीनाओं को टक्कर देता दिख रहा है। पेस्टल शेड इन दिनों ट्रेंड में है और इस तरह के आउटफिट्स के साथ आप हेवी ड्रॉपडाउन ईयररिंग्स पहन सकती हैं और हेवी ग्लैम मेकअप कर अप्लाई कर सकती हैं।