MP Budget 2023: मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के द्वारा अपने कार्यकाल का आखिरी बजट आज पेश किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में आज बजट पेश कर रहे हैं। एक तरफ जहां विपक्ष का हंगामा हो रहा है वहीं इस बार बजट पेपरलेस है और वृत्त मंत्री टेबलेट पर इस बार का बजट पढ़ रहे हैं।
आपको बता दें कि यह बजट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चौथे कार्यकाल का आखिरी बजट है। इस बार मध्यप्रदेश के जनता पर किसी भी तरह का नया कर नहीं लगाया गया है। तो आइए जानते हैं बजट की खास बातें –
MP Budget में हुई बड़ी घोषणा,12वीं 1st डिवीज़न पास छात्राओं को मिलेगी ई-स्कूटी,जाने इस बजट की खास बातें
Also Read:16 GB RAM और 108MP कैमरे से iPhone को टक्कर देगा,Nokia का यह जबरदस्त 5G स्मार्टफोन
>> 15 साल पुराने वाहन नहीं चलाई जा सकेंगे और यह नीति 1 अप्रैल से लागू होगी.
>> एमबीबीएस सीट 2055 से बढ़ाकर अब 3605 कर दी जाएगी। पोस्ट ग्रेजुएट की सीट भी बढ़ाई जाएगी।
>> नवीन मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के अंतर्गत 12वीं क्लास में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्राओं को स्कूटी दिया जाएगा.
>> बटाईदार किसानों के सरकारी संस्थानों से लिए गए कर्ज को सरकार भरेंगे
>> नर्सिंग कॉलेजों में भी सीट की संख्या बढ़ाई जाएगी.
>> पीएम सनराइज स्कूलों के लिए 3230 करोड़ रुपए का बजट हुआ पास.
>> मध्यप्रदेश में युवाओं के लिए सरकार 100000 नहीं सरकारी नौकरी का जल्द ऐलान करने वाली है. रोजगार के लिए 200 युवाओं को जापान भेजा जाएगा.
>> मध्य प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों पर हेलीकॉप्टर की सुविधा शुरू की जाएगी।