एमपी दुग्ध व्यवसायी का बड़ा निर्णय इंदौर में 1 मार्च से बढे Milk Rate,जाने मध्यप्रदेश में दुग्ध के दामों में हुई बढ़ोतरी के चलते आम आदमी को हुआ बहुत दुःख,संघ के अध्यक्ष ईश्वर जोशी, उपाध्यक्ष रंगलाल पानेरी ने जानकारी देते हुए कहा कि 1 मार्च से दूध के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया गया है,इन्होने वजह भी बताई की पशुओ के लिए दाना,खल्ली आदि की महगाई को देखते हुए मिल्क के दामों में 2रू की वृद्धि की गयी,58रु/ली मिलने वाला दूध मिलगा 60 रु/ली !
एमपी दुग्ध व्यवसायी का बड़ा निर्णय इंदौर में 1 मार्च से बढे Milk Rate,जाने
Read Also: मात्र 40 हजार में एडवांस फीचर्स वाली Maruti Suzuki की जबरदस्त कार को बनाये अपना,Look है कातिलाना
इतना रूपये की वृद्धि हुई मिल्क रेट में
ऐसे में आज से 2 रूपये प्रति लीटर महंगा दूध अब लोगों को खरीदना पड़ेगा। अभी तक बंदी के दूध के दाम 58 रूपये प्रति लीटर थे लेकिन अब ये बढ़ाकर 60 रूपये प्रति लीटर कर दिए गए है। दरअसल, मध्यप्रदेश में लगातार पशुधन, खली, भूसा आदि के दाम बढ़ते जा रहे हैं। लगातार बढ़ रहे दामों को देखते हुए दूध के दाम 50 से 60 रूपये तक आ गए है। इस वजह से आम जनता की जेब पर भारी असर देखने को मिल रहा है। बढ़ती महंगाई से जनता परेशान हो रही हैं।
एमपी दुग्ध व्यवसायी का बड़ा निर्णय इंदौर में 1 मार्च से बढे Milk Rate,जाने
संघ की कार्यकारिणी मंडल में लिया गया निर्णय
जानकारी के मुताबिक, सोमवार के दिन संघ की कार्यकारिणी मंडल की बैठक में इसको लेकर कई चर्चा की गई। इसके बाद संघ के अध्यक्ष ईश्वर जोशी, उपाध्यक्ष रंगलाल पानेरी ने जानकारी देते हुए कहा कि इंदौर में 1 मार्च से दूध के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में बंदी दूध 58 रुपये प्रति लीटर था जो 60 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।