ग्लोबल मार्केट में OLA का बोलबाला करने आया सिंगल चार्ज में 70Km रेंज और 4 Ultra की टॉप स्पीड वाला Xiaomi स्कूटर,देखे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स निर्माता कम्पनी शाओमी अब तक सिर्फ अपने स्मार्टफोन को ही मार्केट में उतारती थी लेकिन अब से यह कम्पनी अपने इलेक्ट्रिक वाहन भी मार्केट में उतारने वाली है,आइये आज हम आपको इस शाओमी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 अल्ट्रा को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है, आइये जाने Details!
ग्लोबल मार्केट में OLA का बोलबाला करने आया सिंगल चार्ज में 70Km रेंज और 4 Ultra की टॉप स्पीड वाला Xiaomi स्कूटर,देखे
Read Also: मात्र 40 हजार में एडवांस फीचर्स वाली Maruti Suzuki की जबरदस्त कार को बनाये अपना,Look है कातिलाना
Xiaomi Scooter 4 अल्ट्रा में 940 वाट की मोटर दी गयी है
शाओमी लेक्ट्रिक स्कूटर 4 अल्ट्रा में 940 वाट का मोटर दिया गया है और कहा जा रहा है कि यह 70 किलोमीटर का रेंज देगा। यह स्कूटर ip55 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट। यह डुअल सस्पेंशन सिस्टम के साथ आता है। यह उबड़ खाबड़ रास्तों में भी स्मूथ राइडिंग देगा। इसमें पंचर प्रूफ और सेल्फ सीलिंग 10 इंच Xiomi Dura Gel टायर मिलते हैं। , कंपनी का कहना है कि यह टायर फटने के जोखिम को कम करता है और कंफर्ट ड्राइविंग देता है। इसमें चार अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं।
Xiaomi Scooter 4 Ultra टॉप की स्पीड दी गयी है
Xiaomi electric Scooter 4 Ultra की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है , यह 25 परसेंट ऊंचाई पर आसानी से चढ़ सकता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइट वेट, मजबूत एलुमिनियम बॉडी के साथ बनाया गया है। यह 120 किलोग्राम मैक्सिमम वजन उठाने में सक्षम है। इसमें आपको खड़े होने के लिए चौड़ा फ्लैटबोर्ड दिया गया है।
ग्लोबल मार्केट में OLA का बोलबाला करने आया सिंगल चार्ज में 70Km रेंज और 4 Ultra की टॉप स्पीड वाला Xiaomi स्कूटर,देखे
Xiaomi Scooter की कीमत
इसकी कीमत की बात करें तो, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत करीब 87,585 रुपए रखा गया है,