जालंधर : पंजाब के जालंधर में छोटी बारादरी में क्रिकेटर हरभजन सिंह के घर के पास 2 लोगों ने जमकर हंगामा किया. पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। उन्होंने एक-दूसरे को जमीन पर पटक दिया और एक-दूसरे को लात-घूंसे मारे। बाद में आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें अलग किया।
रुपयों को लेकर हुआ विवाद
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों व्यक्तियों के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर कहासुनी हुई। पहले पुड्डा मंडी में कहासुनी हुई। इसके बाद मामला धीरे-धीरे गरमाता गया। दोनों एक दूसरे को गाली देने लगे और बात मारपीट तक पहुंच गई। एक तमाशबीन ने उसकी मारपीट का वीडियो बना लिया।
हालांकि वीडियो बनाने वाला दोनों को न लड़ने की हिदायत भी दे रहा था और दोनों की इस हरकत को रिकॉर्ड भी कर रहा था. मारपीट के बाद दोनों व्यक्ति कार में बैठकर फरार हो गए।