Hyundai i10 Facelift 2023 नई डिजाइन और भरमार फीचर्स के साथ देखते ही आ जायेंगी आपको पसंद। हुंडई की इस हैचबैक को बाजार में आए कई साल हो गए हैं। भारतीय कार बाजार में खरीदार जहां SUV जैसे बॉडी टाइप और डिजाइन में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, वहीं Grand i10 को अभी भी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में अब कंपनी ने ग्रैंड आई10 नियोस फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने के बाद अपनी पॉपुलर कार आई10 के फेसलिफ्ट वर्जन को उतार दिया है। अब आइए जानते हैं इस कार में क्या कुछ बदल गया है
Hyundai i10 Facelift 2023 में क्या हुए बदलाव
अब कंपनी ने अपनी पॉपुलर कार आई10 का नए अवतार से पर्दा उठा दिया है। बता दें कि कंपनी ने अपनी इस छोटी हैचबैक कार के एन लाइन वर्जन को भी उतारा है। हुंडई की इस नई हैचबैक कार में मामूली से कॉम्समैटिक अपग्रेड देखने को मिलेंगे जैसे कि नया एक्सटीरियर कलर थीम और ज्यादा फीचर्स। नए लुक को देखने से पता चलता है कि कार के ग्रिल और लोअर बंपर पर नया पैटर्न और टेललाइट पर नए एलईडी ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे। कंपनी ने ग्लोबल मार्केट वाली i10 को नए एक्सटीरियर थीम के अलावा शानदार फीचर्स भी दिए हैं। इन फीचर्स में सबसे खास ADAS का फीचर है।
यह भी पढ़े :- Maruti ने नए अवतार में लॉन्च की ये ‘छुटकी’ कार क्यूट लुक के साथ फीचर्स भी कमाल
Hyundai i10 Facelift 2023 नई डिजाइन और भरमार फीचर्स के साथ देखते ही आ जायेंगी आपको पसंद। वही ग्रिल पर हॉनीकॉम्ब शेप DRLs पहली नजर में ही सबसे बड़ा बदलाव आपको देखने को मिलेगा। Hyundai i10 में 1.0 लीटर थ्री सिलेंडर नेचुरली एसिपिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 66bhp की पावर जेनरेट करता है। वहीं, 1.2 लीटर का फोर सिलेंडर इंजन भी मौजूद है जो 83bhp की पावर और 1.0 TGD-i टर्बोचार्ज्ड इंजन 99bhp की पावर जेनरेट करता है। इसके साथ ही हुंडई आई10 हैचबैक का 2023 मॉडल नए अलॉय व्हील्स के साथ नजर आएगा, बता दें कि स्टैंडर्ड मॉडल में 15 इंच के अलॉय व्हील और आई10 एन लाइन में 16 इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे।
Hyundai i10 Facelift 2023 नई डिजाइन और भरमार फीचर्स के साथ देखते ही आ जायेंगी आपको पसंद
यह भी पढ़े :- आ गया बड़ा मौका! सिर्फ 4 लाख रुपये में मिल रही Maruti Baleno बार-बार नहीं मिलता ऐसा ऑफर देखे डिटेल
Hyundai i10 Facelift 2023 नई डिजाइन और भरमार फीचर्स के साथ देखते ही आ जायेंगी आपको पसंद। कंपनी ने अपनी इस नई कार के दो नए एक्सटीरियर कलर्स Meta Blue और Lumen Gray को उतारा है। इस Hyundai Car के कैबिन में कंपनी ने इसमें ब्लू एंबियंट लाइटिंग और एन लाइन मॉडल में रेड लाइन क्लोथ जैसे फीचर्स दिए है। इसके फीचर्स की बात करे तो इस हुंडई कार में नया 8 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट डिस्प्ले ,4.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर,एप्पल कारप्ले, रियरव्यू कैमरा, ADAS के साथ फ्रंट और रियर में यूएसबी टाइप सी पोर्ट्स जैसे फीचर्स दिए है।