ऑफिस और काम की थकान से राहत पाने के लिए खासकर महिलाएं कई बार कहीं दूर जाने का सोचती हैं। अगर आप भी कभी-कभी ऐसा सोचते हैं तो आपकी इस इच्छा को पूरा करने के लिए IRCTC महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के लिए खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आप गोवा घूम सकते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस खास मौके पर आप आईआरसीटीसी की मदद भी ले सकते हैं। तो जानिए इस खास टूर पैकेज से जुड़ी सभी जरूरी बातें।
इस दिन यात्रा शुरू होगी
महिला दिवस स्पेशल गोवा डिलाइट एक्स भुवनेश्वर नाम का यह टूर पैकेज 7 मार्च से शुरू होगा। इस टूर के तहत आपको 4 रात और 5 दिन में गोवा घूमने का मौका मिलेगा। इस पैकेज के जरिए आप गोवा के खूबसूरत समुद्र तटों, शानदार संस्कृति और खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकेंगे। इस टूर पर जाने के लिए आपको ओडिशा के भुवनेश्वर से फ्लाइट मिलेगी यानी आपका टूर यहां से शुरू होगा।
यात्रा कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा
इस टूर पैकेज के तहत गोवा घूमने के लिए आपको 7 मार्च को बुकिंग करनी होगी। इसके बाद आपको भुवनेश्वर से गोवा के लिए फ्लाइट मिलेगी, जो आपको गोवा ले जाएगी। इसके बाद होटल में चेक इन करने के बाद आप गोवा के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। इस टूर के तहत आपको खूबसूरत बीच, अरवेलम की गुफाएं और झरने, रीस मैगोस किला आदि देखने को मिलेंगे।
किराया कितना होगा?
किराए की बात करें तो इस पूरे टूर पैकेज के लिए दो लोगों को 25745 रुपये और तीन लोगों को 24615 रुपये देने होंगे। इस रुपये के किराए में भुवनेश्वर से गोवा की फ्लाइट का टिकट, गोवा में 4 रात होटल में रुकना, 4 वक्त का नाश्ता और रात का खाना शामिल होगा। इसके अलावा मांडवी रिवर क्रूज टिकट, गाइड की सुविधा आदि उपलब्ध कराई जाएगी। इस टूर पैकेज से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी और बुकिंग के लिए आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट या IRCTC ऑफिस पर भी जा सकते हैं.