ऑटो मार्केट में आग लगाने आ रही है कम कीमत में सुपर Bajaj की न्यू Platina, फुल ABS सिस्टम के साथ स्पोर्टी लुक से उड़ाएगी Yamaha FZ के होश। वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए अपनी सबसे पॉपुलर बाइक Bajaj Platina का एक नया मॉडल Platina 110 ABS को लांच कर दिया गया है। इस लेटेस्ट बजाज Platina 110 ABS बाइक में दमदार फीचर्स के साथ एंटी-ब्रैकिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है। बजाज Platina 110 ABS बाइक सबसे पसंदीदा बाइक बन गई है।
Read Also: आ गई Jawa और Yezdi की ये धाकड़ बाइक्स,जो करेगी Royal Enfield का मार्केट में राज़ ख़त्म
New Bajaj Platina में मिलेंगा शक्तिशाली इंजन
New Bajaj Platina के शक्तिशाली इंजन की बात करे तो बजाज प्लेटिना 110 एबीएस में 115.45 CC का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 7000 आरपीएम पर 8.4 बीएचपी की पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
New Bajaj Platina के ABS सिस्टम और डिजाइन
लुक और डिज़ाइन और इसके ABS सिस्टम की बात करे तो बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक में रियर पर डुअल-स्प्रिंग शॉक अब्जोबर्स के अलावा टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स देखने को मिलता है। बजाज प्लेटिना 110 बाइक में एंटी ब्रैकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट में डिस्क और रियर पर ड्रम ब्रैक दिया जा सकता है। इस बजाज प्लेटिना 110 बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटरभी देखने को मिल जाता है। बजाज प्लेटिना 110 बाइक में बेहतरीन लुक देखने को मिल सकता है।
New Bajaj Platina का दमदार माइलेज के साथ देखे कलर ऑप्शन
New Bajaj Platina का दमदार माइलेज की बात करे तो यह बाइक ARAI द्वारा प्रमाणित की गई माइलेज के अनुसार, 1 लीटर पेट्रोल पर 80 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है. बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक में रेंज के ऊपर एबीएस से लैस मॉडल को एबीएस इंडिकेटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर और अन्य जानकारी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखा जा सकता है।और साथ में इसके कलर ऑप्शन की बात करे तो बजाज platina 110 में चार कलर ऑप्शन एबोनी ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू ऑप्शन देखने को मिल सकते है।
New Bajaj Platina की कीमत
New Bajaj Platina की कीमत की बात की जाये तो बजाज प्लेटिना 110 ABS में 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिल सकता है। इसके साथ ही बजाज प्लेटिना बाइक के फ्रंट और रियर में 17 इंच के व्हील्स दिए जा सकते है। Bajaj Platina 110 एबीएस बाइक की (एक्स-शोरूम कीमत 72,224 रुपये से शुरू हो सकती है।