Bajaj Platina के रापचिक स्पोर्टी लुक पर फिदा हुई छोरिया, ABS के साथ कम कीमत में झटका मना है, फीचर्स भी जोरदार, बजाज ऑटो ने इंडियन मार्केट में अपनी अपडेटेड प्लेटिना 110 ABS लॉन्च कर दी है। 2023 बजाज प्लेटिना 110 ABS को भारत में 72,224 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। प्लेटिना-110 ABS पाने वाली 100-110cc सेगमेंट की पहली और एकमात्र मोटरसाइकिल है।
इस नए इंजन के साथ Platina बनी और भी ज्यादा पावरफुल
नई प्लेटिना-110 ABS में 115.45cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 7,000 RPM पर 8.4 bhp की पावर और 5,000 RPM पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। बाइक की टॉप स्पीड 90Kmph है।
यह भी पढ़े:- युवा दिलो की पहली पसंद Bajaj Pulser को अपना बनाये मात्र 8 हजार रूपये में, जानिए पूरा प्लान
फीचर्स के मामले Hero को छोड़ा पीछे
प्लेटिना 110 ABS में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर हैं। ब्रेक के लिए इस बाइक के फ्रंट में सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ एक 240 mm का डिस्क और रियर में एक 110 mm का ड्रम दिया गया है। इस बाइक में 17-इंच के ट्यूबलेस अलॉय व्हील्स और 11 लीटर का फ्यूल टैंक है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो बाइक की कई सारी इंफॉर्मेशन शो करता है।
यह भी पढ़े:- Hero Splendor Plus सुपर लुक के साथ धुआँधार रफ़्तार से कर रही लाखो दिलो पर राज, लाजवाब फीचर्स के साथ शानदार माइलेज
इन कलर ऑप्शंस के साथ उतरी मार्केट में
इसके अलावा इस बाइक में एक आरामदायक सीट, लॉन्गर फ्रंट एंड रियर सस्पेंशन, DRL के साथ हैलोजन हेडलैंप, ABS इंडिकेटर के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, गियर इंडिकेटर और गियर शिफ्ट इंडिकेटर है। प्लेटिना-110 ABS चार कलर- एबोनी ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू में अवेलेबल है।