TVS की नई बाइक ने भरमार एडवांस फीचर्स और किफायती कीमत मे तगड़े माइलेज के साथ छुड़ाए Pulsar-Apache के पसीने। टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में अपडेटेड टीवीएस राइडर 125 लॉन्च कर दिया है। टीवीएस raider में नए फीचर्स को शामिल किया गया है। भारतीय बाजार में टीवीएस Raider 125 की एक्स-शोरूम कीमत 99,990 रुपये रखी गई है। TVS की इस शानदार बाइक में SmartXonnect टेक्नोलॉजी दी गई है।
ये नई स्पोर्ट्स बाइक दिखने में बहुत शानदार है और कीमत भी बहुत कम है। TFT स्क्रीन पाने वाली भारत की पहली कम्यूटर मोटरसाइकिल बन गई है। जो आमतौर पर महंगी मोटरसाइकिल्स में देखा जाता है। अब बाइक ने पल्सर और अपाचे की ‘नाक में दम’ कर दिया है। अगर पिछले महीने के बिक्री के आंकड़े देखें तो ग्राहकों ने 27,233 रेडर बाइक खरीदी हैं। अब आइये जानते है इसके सेल्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में…
यह भी पढ़े :- TVS Apache RTR 160 मात्र 21 हजार देकर लाए घर ये रहा पूरा प्लान
TVS Raider 125 बाइक के स्पेसिफिकेशन
TVS Raider 125 बाइक के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो Raider में इंजन 124.8cc सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 7,500 rpm पर 11.2 bhp और 6,000 rpm पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट के साथ आता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन देखने को मिल जाता है। रेडर आधुनिक तकनीक के साथ फीचर से भरपूर है। TVS Raider में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
TVS Raider 125 बाइक में 5 इंच का टीएफटी कंसोल देखने को मिल जाता है। TFT स्क्रीन पाने वाली भारत की पहली कम्यूटर मोटरसाइकिल बन गई है। जो आमतौर पर महंगी मोटरसाइकिल्स में देखा जाता है। स्पोर्टी कम्यूटर बाइक में चार अलग-अलग कलर ऑप्शन स्ट्राइकिंग रेड, ब्लेज़िंग ब्लू, विकेड ब्लैक और फायरी येलो का ऑप्शन मिल जाता है। इसके अलावा टॉप मॉडल में वॉयस असिस्ट फीचर्स भी मिलता है।
TVS की नई बाइक ने भरमार एडवांस फीचर्स और किफायती कीमत मे तगड़े माइलेज के साथ छुड़ाए Pulsar-Apache के पसीने
TVS Raider को कंपनी ने पिछले साल ही लॉन्च किया है। अब बाइक ने पल्सर और अपाचे की ‘नाक में दम’ कर दिया है। TVS Raider 125 बाइक के वेरिएंट और कीमत की बात करे तो रेडर 125 तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, इसके ड्रम ब्रेक मॉडल की कीमत 85,973 रुपये, फ्रंट डिस्क ब्रेक मॉडल की कीमत 93,489 रुपये और SmartXonnect मॉडल की कीमत 99,990 रुपये है। सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली है।
यह भी पढ़े :- आधी से भी कम कीमत में घर लाए Mahindra Thar दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी धमाकेदार
TVS की नई बाइक ने भरमार एडवांस फीचर्स और किफायती कीमत मे तगड़े माइलेज के साथ छुड़ाए Pulsar-Apache के पसीने। अगर पिछले महीने के बिक्री के आंकड़े देखें तो रेडर की बिक्री बहुत ज्यादा कम नहीं है। बल्कि रेडर ने अपाचे और पल्सर को टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ग्राहकों ने 27,233 रेडर बाइक खरीदी हैं। वहीं अपाचे को 28,811 लोगों ने खरीदा है। साथ ही पल्सर को थोड़े ज्यादा 34,307 लोगों ने खरीदा है।