Maruti Suzuki XL 7 : Luxury लुक में मार्केट में रंग ज़माने आ रही Maruti की 7 सीटर नई XL7, अपडेटेड फीचर्स और दमदार इंजन के साथ सबकी करेंगी बोलती बंद। Maruti Suzuki MPV सेगमेंट में अर्टिगा और एक्सएल6 के बाद अब एक और नई कार लॉन्च करने जा रही है। इस कार को एक्सएल6 के प्रीमियम वर्जन के रूप में देखा जा रहा है और कंपनी इसे एक्सएल7 के नाम से लॉन्च कर सकती है। मारुती सुजुकी एक्सएल7 एमपीवी में जबरदस्त फीचर्स के साथ शानदार माइलेज देखने को मिल सकता है।
मारुति सुजुकी एक्सएल 7 में शानदार लुक दिया है
लुक की बात की जाये तो Maruti Suzuki XL7 कार का डिजाइन काफी हद तक XL6 जैसा ही देखने को मिल सकता है। मारुती सुजुकी XL7 के फ्रंट में शार्प हेडलैंप्स , LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, हॉरिजॉन्टल सेंट्रल एयर डैम देखने को मिल सकते है।
ये भी पढ़िए – Bajaj Platina 110 के रापचिक लुक ने मार्केट में भरपाया कहर, ABS सिस्टम के साथ कम कीमत में लाजवाब फीचर्स और दमदार माइलेज
मारुति सुजुकी एक्सएल 7 में बेहतरीन डुअल टोन कलर दिया है
डिज़ाइन की बात की जाये तो Maruti Suzuki XL7 एमपीवी में ग्रिल में जो सिल्वर की जगह ब्लैक इंसर्ट्स दिए गए हैं, वो इसे एक्सएल6 से अलग लुक दे सकते है। maruti XL7 के डुअल-स्पोक 16 इंच के अलॉय व्हील्स का डिजाइन बेहतरीन देखने को मिलता है। maruti सुजुकी XL7 में डुअल टोन कलर स्कीम, बेस बॉडी पेंट में ऑरेंज और रेड, कॉन्ट्रास्ट के तौर पर रूफ, विंग मिरर्स और पिलर्स को ब्लैक कलर देखने को मिल सकते है।
मारुति सुजुकी एक्सएल 7 के स्टैण्डर्ड फीचर्स की डिटेल्स
Maruti Suzuki XL7 एमपीवी में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कार्बन फाइबर डैशबोर्ड ट्रिम, फ्रंट और सेकेंड रो के लिए चार्जिंग, बीच वाली रो के लिए स्टैंडर्ड सेंटर आर्मरेस्ट, लेदर रैप स्टियरिंग व्हील्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन/स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री, वेंटिलेटेड कप होल्डर, रिवर्सिंग कैमरा, ISOFIX चाइल सीट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे तगड़े फीचर्स को शामिल किया गया है।
ये भी पढ़िए – No.1 का ताज अपने नाम करने आ रही Hyundai Creta, जबरदस्त फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ Luxury लुक ने बड़ी से बड़ी SUV को पिलाया पानी
मारुति सुजुकी एक्सएल 7 के माइल्ड हाइब्रिड इंजन की जानकारी
इंजन की बात की जाये तो Maruti Suzuki XL7 में 1.5- लीटर K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 6000 आरपीएम पर 104 एचपी की पावर और 4,400 आरपीएम पर 138 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। Maruti सुजुकी XL7 में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।